अमेरिका के लॉस एंजेलिस में जल्द ही सितारों का मेला लगने वाला है. ऑस्कर में रिहाना ब्लैक पैंथर के सॉन्ग 'लिफ्ट मी अप' परफॉर्म करेंगी. लेडी गागा 'होल्ड माई हैंड' पर धमाल मचाएंगी. एक तरफ एसएस राजामौली निर्देशित और राम चरण-जूनियर एनटीआर अभिनीत फिल्म 'आरआरआर' ऑस्कर की रेस में शामिल है, वहीं दूसरी तरफ अकादमी पुरस्कारों के स्टेज पर 'नाटू नाटू' का लाइव परफॉर्मेंस भी होने वाला है. निर्देशन, अभिनय, संगीत, ड्रेस, डिजाइन, एडिटिंग, मेकअप और स्टाइलिंग जैसी 23 श्रेणियों में ऑस्कर पुरस्कार दिए जाएंगे.
कहां देख पाएंगे
ऑस्कर 2023 का आयोजन 13 मार्च को डॉल्बी थिएटर, लॉस एंजिल्स (LA) में किया जायेगा. इसे आप Oscar.com, Oscars.org और अकादमी के डिजिटल सोशल प्लेटफॉर्म (टिकटॉक, ट्विटर, यूट्यूब, फेसबुक) के अलावा ABC गुड मॉर्निंग अमेरिका, एबीसी न्यूज लाइव और डिज्नी + पर 12 मार्च को देख सकेंगे. भारत में इसे 13 मार्च की सुबह 5:30 बजे से देखा जा सकेगा. भारत में दर्शकों के लिए अवॉर्ड शो की लाइव स्ट्रीमिंग 'डिज्नी+हॉटस्टार' पर की जाएगी.
दीपिका बनीं अवॉर्ड प्रेजेंटर
इस बार ऑस्कर अवॉर्ड शो को जिमी किमेल होस्ट करेंगे. जिमी किमेल इससे पहले 2017 और 2018 में एकेडमी अवॉर्ड्स को होस्ट कर चुके हैं. 95वें ऑस्कर अवॉर्ड शो में दीपिका पादुकोण अवार्ड प्रजेंटेटर होंगी. उनके साथ एमिली ब्लंट, सैमुअल एल जैक्सन, जेनिफर कॉनेली, ड्वेन जॉनसन, माइकल बी जॉर्डन, जेनेल मोने, जो सलदाना और मेलिसा मैक्कार्थी भी अवॉर्ड देंगे.
बता दें कि, दीपिका पादुकोण तीसरी भारतीय महिला हैं जो ऑस्कर अवॉर्ड प्रजेंट करने वाली हैं. दीपिका से पहले 2016 में प्रियंका चोपड़ा ऑस्कर प्रजेंटर बनने वाली दूसरी भारतीय महिला थीं. पर्सिस खंबाटा ऑस्कर में प्रजेंटर के तौर पर पहुंचने वाली पहली भारतीय थीं.
इस बार बेस्ट पिक्चर कैटिगरी में ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट, अवतार: द वे ऑफ वॉटर, द बंशीज ऑफ इनिशरिन, एल्विस, एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस, द फैबलमैन्स, टार, टॉप गन: मैवरिक, ट्राएंगल ऑफ सैडनेस और वूमेन टॉकिंग के बीच मुकाबला होगा.