जयपुर में शनिवार को आईफा अवॉर्ड्स की शुरुआत हुई. यह समारोह 2 दिनों तक चलने वाला है. शनिवार को डिजिटल अवॉर्ड्स सेरेमनी हुई. इस दौरान एक खास नजारा देखने को मिला. जिसमें फिल्मों और ओटीटी को लेकर बॉक्सिंग के अंदाज में बहस हुई. यह रिंग स्टेज पर ही तैयार कर दिया गया ताकि हर कोई इसका लुत्फ ले सके.
क्या था खास रिंग में
रिंग में दो ऑपोनेंट आमने-सामने हुए. ये थे विजय वर्मा और अभिषेक बनर्जी. और इस बॉक्सिंग मुकाबले की थीम रखी गई फिल्म वर्सेज ओटीटी. और यहां सारे नियम फॉलो हों इसके लिए रिंग में अपारशक्ति खुराना रेफरी के रूप में मौजूद रहे. हालांकि बाद में तीनों ने मिलकर शो को होस्ट भी किया.
जानकारी के मुताबिक आज के आईफा अवार्ड्स को करण जौहर और क्रातिक आर्यन होस्ट करेंगे. आज आईफा अवार्ड्स का ग्रैंड फिनाले होगा.
सितारों की परफॉर्मेंस से लगे चार चांद
सेरेमनी मे नोरा फतेही की डांस परफॉर्मेंस देखने को मिली. नोरा के साथ जयपुर के दो कलाकारों ने उनकी परफॉर्मेंस को और शानदार बना दिया. तो मीका सिंह भी पीछे नहीं हटे. उनकी आवाज पर ऑडियंस झूम पड़ी.
किसने मारा किस अवार्ड पर हाथ
डिजिटल फिल्म अवॉर्ज में फिल्म अमर सिंह चमकीला के लिए इम्तियाज अली को बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड मिला. वहीं अमर सिंह चमकीला को बेस्ट फिल्म के लिए खिताब दिया गया.
परफॉर्मेंस इन लीडिंग रोल फीमेल के लिए कृति सेनन को चुना गया. यह अवॉर्ड उनकी फिल्म 'दो पत्ती' के लिए दिया गया. 'दो पत्ती' के लिए एक अवार्ड और दिया गया, वह था बेस्ट स्टोरी ओरिजीनल का. जो कनिका ढिल्लन को दिया गया. परफॉर्मेंस इन लीडिंग रोल मेल के लिए सचिव जी (विक्रांत मैसी) को उनकी फिल्म 'सेक्टर 36' के लिए मिला.
परफॉर्मेंस इन सपोर्टिंग रोल फीमेल के लिए अनुप्रिया गोयनका को चुना गया. वह अवार्ड फिल्म 'बर्लिन' के लिए दिया गया. वहीं परफॉर्मेंस इन सपोर्टिंग रोल मेल के लिए दीपक डोबरियाल को चुना गया. यह अवार्ड फिल्म 'सेक्टर 36' के लिए उन्हें दिया गया.