ओटीटी ऐप्स का चलन काफी लोकप्रिय हो गया है. अगर आपको कोई मूवी देखनी हो तो इसके लिए आपको OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन लेना होता है. लेकिन क्या आपको पता है आप मूवी और टीवी शो फ्री में भी देख सकते हैं. कई ऐप और वेबसाइट यह सुविधा प्रदान करते हैं. आज हम आपको उन ऐप्स और वेबसाइटों के बारे में बताएंगे जहां आप बिना कुछ चुकाए फिल्में और टीवी शो देख सकते हैं.
MX Player
एमएक्स प्लेयर को ऑफलाइन वीडियो प्लेयर के रूप में लॉन्च किया गया था. अब यह 12 भाषाओं में कंटेंट देता है. इसमें आप एमएक्स ओरिजिनल और चीज़केक, क्वीन और पांडु जैसे फीचर शो देख सकते हैं. इसके कई शो हिट हो चुके हैं.
तुबि (Tubi)
आप Tubi को Google Play Store या Apple App Store से डाउनलोड कर सकते हैं. यह फ्री में कंटेंट स्ट्रीमिंग करता है. यह उन लोगों के लिए बहुत अच्छा है जो हॉलीवुड फिल्में पसंद करते हैं. इससे आप अंग्रेजी फिल्में और टीवी शो एचडी क्वालिटी में देख सकते हैं. हालांकि, आपको इस पर विज्ञापन देखने को मिलेंगे.
प्लेक्स (Plex)
Plex को Google Play Store या Apple App Store से भी डाउनलोड किया जा सकता है. इस स्ट्रीमिंग सर्विस से यूजर्स मूवी और टीवी शो के अलावा 200 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल भी फ्री में देख सकते हैं. इसमें आपको हिंदी कंटेंट भी मिलेगा.
वूट (Voot)
वूट कलर्स और एमटीवी के कई शो ऑफर करता है. इसमें आप फ्री में मूवी भी देख सकते हैं. हालांकि इसमें विज्ञापन भी देखने को मिलेंगे. अधिक प्रीमियम कंटेंट देखने के लिए आप वूट का सब्सक्रिप्शन भी ले सकते हैं.
जियोसिनेमा (Jio Cinema)
सभी Jio यूजर्स JioCinema ऐप के माध्यम से फिल्मों और टीवी सीरीज को मुफ्त में स्ट्रीम कर सकते हैं. यह हिंदी समेत कई भाषाओं में कंटेंट दिखाता है. इसके जरिए आप लाइव टीवी चैनल भी देख सकते हैं. इसके लिए आपके पास Jio रिचार्ज होना चाहिए.