मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) ऐतिहासिक धरोहरों, अपनी प्राकृतिक खूबसूरती और वाइल्डलाइफ के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी फेमस है. अब इस राज्य की खूबसूरती का बखान करते आपको बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) दिखाई देंगे. दरअसल, इस दिग्गज अभिनेता को मध्य प्रदेश टूरिज्म का ब्रांड एम्बेस्डर ( Brand Ambassador) बनाया गया है.
जाहिर की खुशी
पंकज त्रिपाठी ने मध्य प्रदेश सरकार की ओर से पर्यटन का चेहरा बनाए जाने पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने मध्य प्रदेश में अपनी कई फिल्मों की शूटिंग की है. एक्टर पंकज त्रिपाठी ने कहा कि मध्य प्रदेश टूरिज्म का ब्रांड एम्बेस्डर बनाए जाने पर मैं बेहद खुश हूं और काफी ज्यादा सम्मानित महसूस कर रहा हूं. पंकज त्रिपाठी का मानना है कि ट्रैवल करने से इंसान का दिमाग खुलता है और जीवन में समृद्धि आती है. उन्होंने कहा कि वह मध्य प्रदेश राज्य की सुंदरता को दुनिया के सामने लाने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं.
मध्य प्रदेश से पंकज त्रिपाठी को है खास लगाव
पंकज त्रिपाठी कहते हैं, मध्य प्रदेश मेरे लिए सिर्फ एक डेस्टिनेशन नहीं है. मेरे लिए यह एक ऐसी जगह है, जिसके साथ मेरी प्रसनली और प्रोफेशनली कई अनगिनत यादें जुड़ी हुई हैं. उन्होंने कहा कि यहां 'स्त्री', 'स्त्री 2', 'लुक्का छुपी' 'Oh My God 2' जैसी फिल्मों की शूटिंग के दौरान काफी ज्यादा वक्त बिताने का मौका मिला. इस दौरान मुझे यहां कई मनोरम दृश्य देखने को मिले. कई अलग-अलग लोगों से मिलने का मौका मिला. इससे मुझे मध्य प्रदेश के बेजोड़ सांस्कृतिक समृद्धि को समझने का मौका मिला.
यहां हर यात्रा करने वालों के लिए है कुछ न कुछ
पंकज त्रिपाठी कहते हैं कि मध्य प्रदेश में हर यात्री के लिए कुछ न कुछ है. इस राज्य में प्राकृतिक सुंदरता से लेकर राजसी वास्तुकला तक सब कुछ तो है. उन्होंने बताया कि मैंने हमेशा विदेश यात्रा की तुलना में भारत में घूमने को ज्यादा प्राथमिकता दी है. मध्य प्रदेश सच में देश में घूमने के लिए सबसे फेमस जगहों में से एक है. वह कहते हैं यह भूमिका मुझे उस प्यार को दूसरों के साथ साझा करने का मौका देता है. साथ ही यह दूसरे लोगों को भी मध्य प्रदेश घूमने को इंस्पायर करेगा.
इससे मध्य प्रदेश के पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
पंकज त्रिपाठी के सहयोग से मध्य प्रदेश सरकार राज्य की पर्यटक को बढ़ावा देना चाहती है. मध्य प्रदेश पर्यटन का लक्ष्य वन्यजीव अभयारण्यों और यूनेस्को विरासत स्थलों से लेकर खजुराहो के प्राचीन मंदिरों और ग्वालियर के राजसी किलों के बारे में लोगों को पंकज त्रिपाठी के कैंपेन के माध्यम से बताना है.
पर्यटन बोर्ड को उम्मीद है कि मिर्जापुर स्टार पंकज त्रिपाठी के पॉपुलैरिटी से देश-विदेश के पर्यटक प्रोत्साहित होंगे. पंकज त्रिपाठी को आखिरी बार स्त्री 2 फिल्म में देखा गया था, जो इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों में से एक है. आपको मालूम हो कि पंकज त्रिपाठी मूलरूप से बिहार के गोपालगंज के रहने वाले हैं. वह कहते हैं मैंने मध्य प्रदेश में कई फिल्मों की शूटिंग की है. इस दौरान यहां कई महीनों तक रहने का मौका मिला है. ऐसे में यह राज्य मेरे लिए दूसरे घर जैसा बन चुका है.
कैसे पहुंचे मध्य प्रदेश
यदि आपको ऐतिहासिक धरोहरों को देखने में दिलचस्पी है और प्राकृतिक खूबसूरती से प्यार है तो आप तुरंत मध्य प्रदेश को घूमने का प्लान कर लीजिए. यहां आप खजुराहो के प्राचीन मंदिरों, ग्वालियर के शानदार किलों और कान्हा और बांधवगढ़ के हरे-भरे जंगलों का दीदार कर सकते हैं. आप मध्य प्रदेश सड़क मार्ग, रेल मार्ग और हवाई मार्ग से जा सकते हैं. यहां भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में हवाई अड्डे हैं. दिल्ली और मुंबई से यहां के लिए सीधी उड़ानें हैं. मध्य प्रदेश में आपको होटल भी सस्ते में मिल जाएंगे. यहां खाने-पीने के बहुत व्यंजन उपलब्ध हैं.
(ये स्टोरी नेहा मिश्रा ने लिखी है. नेहा Gnttv.com में बतौर इंटर्न काम कर रही हैं.)