प्लस-साइज ब्यूटी क्वीन करीना ने रचा इतिहास, दुनिया भर में पहुंचाना चाहती हैं बॉडी पॉजिटिविटी का मैसेज

प्लस-साइज ब्यूटी करीना (Plus size model Karina Marie )इन दिनों काफी स्पॉटलाइट में हैं. उनका कहना है कि वजन ज्यादा होने का मतलब यह नहीं कि वह खूबसूरत नहीं हैं.

प्लस-साइज ब्यूटी करीना
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:27 PM IST
  • काफी स्पॉटलाइट में हैं प्लस-साइज ब्यूटी करीना
  • सभी को दिया बॉडी पॉजिटिविटी का संदेश

ब्यूटी पैजन्ट के सभी कन्टेस्टेंट्स में फिट ऐंड स्लिम फिगर रहना काफी कॉमन है. जब भी हम ब्यूटी फिल्ड की करते हैं तो हमारे दिमाग में एक परफेक्ट बॉडी फिगर बनने लगता है लेकिन, इस बार Miss Earth Puerto Rico 2022 में देशभर से कई कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया. इनमें से एक करीना मैरी भी रहीं, जो गुआनाबो को रिप्रेजेंट कर रही थीं. इनका पार्टिसिपेशन इसलिए खास था क्योंकि वह बाकी सभी प्रतिभागियों से बेहद अलग थीं और इसी ने उन्हें इतिहास रचने में मदद की. 

पेशे से मॉडल ये हसीना कई ब्रैंड्स और डिजाइनर के लिए मॉडलिंग कर चुकी हैं और इस बार उन्होंने पोर्टो रिको के मिस अर्थ कॉम्पिटिशन में भाग लिया. प्लस-साइज ब्यूटी करीना इन दिनों काफी स्पॉटलाइट में हैं. उनका कहना है कि वजन ज्यादा होने का मतलब यह नहीं कि वह खूबसूरत नहीं हैं. उन्हें दुनियाभर से बेहद प्यार मिल रहा है. मिस अर्थ प्यूर्टो रिको का ग्रैंड फिनाले 30 जनवरी, 2022 को आयोजित हुआ था. 

मेरे कर्व्स मुझे परिभाषित नहीं करते- करीना 

करीना नैशनल कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने वाली पहली प्लस-साइज ब्यूटी क्वीन हैं. उनका कहना है कि वह खुद पर गर्व महसूस करती हैं. उन्होंने कहा था 'मेरे कर्व्स न तो मुझे परिभाषित करते हैं और ना ही मेरी सीमा को तय करते हैं. बल्कि ये मुझे सबसे अलग बनाते हैं.'

बॉडी पॉजिटिविटी होना जरूरी 

अपनी भागीदारी के बारे में बात करते हुए करीना ने कहा "जिस दिन मैंने एक प्रतियोगिता में भाग लेने का फैसला किया, मुझे एहसास हुआ कि यह मेरा सबसे बड़ा उद्देश्य था... लड़कियों, महिलाओं और किसी भी ऐसे व्यक्ति की मदद करना जो कभी खुद पर भरोसा नहीं कर पाते, हम सभी को अपनी बॉडी साइज को लेकर पॉजीटिव होना चाहिए. उन्होंने कहा कि "अपने बेतहाशा सपनों में, मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं दुनिया भर में इतने सारे लोगों के साथ जुड़ पाऊंगी" 

करीना बॉडी पॉजिटिविटी को लेकर लोगों की आवाज बनना चाहती हैं. वह कहती हैं कि "मेरा सबसे बड़ा मिशन हमेशा जीवन को प्रभावित करना रहा है और रहेगा. आज मैं यह जानकर खुश और संतुष्ट महसूस कर रही हूं कि मेरा संदेश लोगों तक पहुंच रहा है. 

ये भी पढ़ें: 

 

Read more!

RECOMMENDED