एक्टर पूरव झा का नए साल पर नया आगाज़, YouTube के बाद अब OTT प्लेटफॉर्म पर आएंगे नज़र

पूरव बताते हैं कि जब हर्ष के साथ वह टीम में काम कर रहे थे, तब वह उन्हें कई सीक्वेंस, सीन और डायलॉग चेंज करने का सुझाव देते थे. इस दौरान हर्ष, पूरव से काफी प्रभावित हुए, और उन्होंने अपनी आगामी प्रोजेक्ट्स के बारे में पूरव को लिखने का सुझाव दिया. 

पूरव झा
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:09 PM IST
  • पूरव झा दिल्ली के एक मध्यमवर्गीय परिवार में पले-बढ़े  हैं
  • बचपन से एंटरटेनिंग होने के नाते पूरव के फ्रेंड्स भी उन्हें काफी मोटीवेट करते थे.

यूट्यूबर पूरव झा जल्द ही एमएक्सप्लेयर के शो 'कैंपस डायरीज' में डेब्यू करते नजर आएंगे, इस शो के जनवरी 2022 में रिलीज होने की पूरी उम्मीद है. ऐसे में यूट्यूब के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी पूरव की परफॉर्मेंस देखना उनके फैंस के लिए काफी दिलचस्प होगा.

हाल ही में लिए गए एक इंटरव्यू में पूरव झा ने बताया कि , "मेहनत करने से आपको कभी पीछे नहीं हटना चाहिए. यह बात अगर कही गयी है कि 'सब्र रखो मेहनत का फल मीठा होता है', तो कहीं न कहीं यह सच है. आप अपनी मेहनत में कमी मत रखो एक न एक दिन सफलता आपको जरूर मिलेगी. क्योंकि, हर सफल कहानी के पीछे किसी न किसी की जीतोड़ मेहनत छुपी होती है. "

पूरव झा दिल्ली के एक मध्यमवर्गीय परिवार में पले-बढ़े  हैं, पूरव को बचपन से ही अभिनय करने का शौक था.  वह लोगों की मिमिक्री किया करते थे, जो उनके दोस्तों को काफी पसंद भी आती थी.  एक तरफ एक्टिंग का कीड़ा, तो माता-पिता का बेटे को इंजीनियर बनाने का ख़्वाब था . मगर, अभिनय के कीड़े ने पूरव को  इस कदर आकर्षित किया कि उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से यूट्यूबर्स की टॉप लिस्ट में अपना नाम शुमार कर लिया. वह बताते हैं कि बचपन से एंटरटेनिंग होने के नाते उनके फ्रेंड्स भी उन्हें काफी मोटीवेट करते थे. एक समय जब टिक-टॉक पॉपुलर था, तब उनके दोस्तों ने उन्हें इस ऐप का इस्तेमाल करने की सलाह दी.  टिक-टॉक पर वीडिओज़ अपलोड होते ही 2 हफ़्तों में उनके 10k फॉलोअर्स हो गए. यहां से उन्हें प्रेरणा मिली. 

इस तरह टिक-टॉक पर पॉपुलर होने के बाद पूरव की मुलाकात फेमस यूट्यूबर हर्ष बेनीवाल के दोस्त मयंक मिश्रा से हुई. फिर मयंक ने पूरव को हर्ष बेनीवाल से मिलवाया, जहां पूरव को उनके साथ काम करने का मौका मिला. पूरव की एक्टिंग हर्ष को अच्छी लगी, और उन्होंने उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया. बता दें कि, इन दोनों के कई वीडिओज़ आज भी यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहे हैं. जिनमें से "शोंटी एंड पोपलू" शामिल है. 

वह बताते हैं कि जब हर्ष के साथ वह टीम में काम कर रहे थे, तब वह उन्हें कई सीक्वेंस, सीन और डायलॉग चेंज करने का सुझाव देते थे. इस दौरान हर्ष, पूरव से काफी प्रभावित हुए, और उन्होंने अपनी आगामी प्रोजेक्ट्स के बारे में पूरव को लिखने का सुझाव दिया. 

सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि पूरव 'कैंपस डायरीज' के अलावा जिओ स्टूडियोज के अपकमिंग शो 'इश्क़ नेक्स्ट डोर' में काम कर रहे हैं, जो मार्च 2022 में रिलीज होगा.  इस शो में वह 'चुट्टन' नामक किरदार निभा रहे हैं, जिसमें प्रसिद्ध कोस्टार, अभय महाजन, नताशा भारद्वाज, मृणाल दत्त जैसी कुछ हस्तियां शामिल हैं. 

 

Read more!

RECOMMENDED