इधर पुष्पा 2 ने कमाए 900 करोड़, उधर टॉकीज से 1 लाख 17 हजार लूट ले गए चोर, फिल्म की कमाई देखकर बनाया था रॉबरी का प्लान

पुष्पा 2 ने ओपनिंग डे पर दुनियाभर में 294 करोड़ की कमाई की थी. इसमें इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कलेक्शन 175.1 (प्रीमियर शो को मिलाकर) करोड़ रुपए रहा.

Pushpa 2
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:04 PM IST
  • 1000 करोड़ की तरफ बढ़ रही पुष्पा 2
  • पुष्पा 2 की कमाई पर लुटेरों ने साफ किया हाथ

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा-2 कमाई के मामले में सभी रिकॉर्ड्स तोड़ रही है. पुष्पा 2 ने सोमवार का लिटमस टेस्ट अच्छे नंबरों से पास कर लिया है. 9 दिसंबर को फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगभग 65 करोड़ रुपये की कमाई की. केवल पांच दिनों में पुष्पा 2 ने दुनिया भर में 900 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है.

1000 करोड़ की तरफ बढ़ रही पुष्पा 2
सुकुमार के निर्देशन में बनी यह फिल्म जल्द ही 1,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी और बॉक्स ऑफिस पर एक नया रिकॉर्ड बनाएगी. ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर फिल्म के कलेक्शन की जानकारी दी है. सोमवार का दिन किसी भी बड़े बजट की फिल्म के लिए बेहद खास होता है क्योंकि एक शानदार वीकेंड के बाद कलेक्शन में गिरावट आने लगती है लेकिन पुष्पा का क्रेज फैंस में कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है.

केवल हिंदी वर्जन ने कमा डाले 46 करोड़ रुपये
ट्रैकिंग वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक, पुष्पा के तेलुगु वर्जन ने 9 दिसंबर को भारत में 14 करोड़ रुपये कमाए, जबकि हिंदी वर्जन ने 46 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया. तमिलनाडु में फिल्म ने 3 करोड़ रुपये की नेट कमाई की है. केवल भारत में पुष्पा 2 का पांच दिनों का कुल कलेक्शन 593.1 करोड़ रुपये हो गया है.

पुष्पा 2 ने ओपनिंग डे पर दुनियाभर में 294 करोड़ की कमाई की थी. इसमें इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कलेक्शन 175.1 (प्रीमियर शो को मिलाकर) करोड़ रुपए रहा.

डे वाइज फिल्म का कलेक्शन
पहला दिन: 164. 25 करोड़ रुपये
दूसरा दिन: 93.8 करोड़ रुपये
तीसरा दिन: 119. 25 करोड़ रुपये
चौथा दिन: 141.5 करोड़ रुपये
पांचवे दिन: 64.1 करोड़ रुपये

पुष्पा 2 की कमाई पर लुटेरों ने साफ किया हाथ
इधर पुष्पा 2 कमाई के मामले में रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रही है उधर छत्तीसगढ़ के भिलाई में मुक्ता मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल में 1 लाख 17 हजार की लूट हो गई है. छुट्टी का दिन होने की वजह से मुक्ता मल्टीप्लेक्स के सभी शोज हाउस फुल रहे. इससे थिएटर मालिक की बंपर कमाई हुई. ऐसे में पुष्पा 2  की कमाई देखकर लुटेरों ने मल्टीप्लेक्स लूटने की प्लानिंग की. चोर दबे पांव रात में टॉकीज के अंदर घुसे और गार्ड को बंधक बनाकर ऑफिस से पूरा कैश उड़ा लिया. पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस घटना के बाद से सभी थिएटर मालिक डरे हुए हैं.

Read more!

RECOMMENDED