मुंबई में ऐसे 2 लाख के वन बीएचके से इतने घरों के मालिक बने राजू, लोगों की मदद के लिए हमेशा रहते हैं तत्पर

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की तबीयत दिन ब दिन बिगड़ती जा रही है, यहां तक की डॉक्टरों ने भी उनके लिए दुआ करने को कहा है. वहीं उनके दोस्त उनके लिए यज्ञ कर रहे हैं, और भगवान से उनकी सलामती की दुआ मांग रहे हैं.

राजू श्रीवास्तव
नेहा वर्मा
  • मुंबई,
  • 19 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST
  • फैमिली के लिए बड़े प्रोटेक्टिव हैं राजू
  • हमेशा लोगों की मदद करते हैं राजू

अस्पताल में राजू श्रीवास्तव की हालत गंभीर है. कहा जा रहा है डॉक्टर्स ने भी जवाब दे दिया है, राजू की सलामती के लिए बस दुआ ही काम करेगी. ऐसे में राजू श्रीवास्तव की जिंदगी से जुड़े उनके कई पर्सनल व प्रोफेशनल जानकार अंधेरी वेस्ट में एक साथ बैठकर दुआ कर रहे हैं. इन दोस्तों में कॉमेडियन एहसान कुरैशी, अशोक मिश्रा और उनके बिजनेस मैनेजर राजेश शर्मा कई लोग शामिल हैं. राजेश शर्मा एम्स में राजू के एडमिट के दौरान 6 दिन तक दिल्ली में ही थे. आज भी ये दोस्त प्लान में हैं कि देर रात को दिल्ली के लिए फ्लाइट ली जाए.

जब राजू और उनकी वाइफ पर हुआ था हमला
आजतक डॉट इन से बातचीत के दौरान एहसान कुरेशी बताते हैं, मैं पिछली बार उनसे ओशिवारा पुलिस स्टेशन के अपोजिट ऑफिस में मिला था. मेरीगोल्ड बिल्डिंग में उनका ऑफिस है. वो जब भी लखनऊ आते थे, तो दोस्तों संग कॉफी पीते थे. मैं, सुनील पाल मिलकर उनसे जानकारी ली थी कि फिल्मों की सब्सिडी के लिए कैसे आवेदन की जाए. इस तरह की बातचीत हम अक्सर किया करते थे. मेरीगोल्ड ऑफिस वही जगह है, जहां एक बार राजू और उनकी वाइफ पर अटैक हो चुका है. बेटी अंतरा ने बाथरूम से देखकर बाहर की ओर चिल्लाते हुए अपने पेरेंट्स को बचाया था. इसके लिए उसे राष्ट्रपति पुरस्कार भी मिला था.

एहसान आगे कहते हैं, उनकी बेटी की शादी होनी है, बेटा छोटा है. बस मालिक उनको एक बार खड़ा कर दे, हम दोस्त मिलकर यही दुआ कर रहे हैं. जिस आदमी ने दुनिया को इतना हंसाया है, पूरी दुनिया भी आज उनकी सलामती में तत्पर लगी है. हम सभी चिंता में हैं और तैयारी भी कर रहे हैं कि दिल्ली शाम तक पहुंचे. बस राजू भाई ठीक होकर वापस आ जाए.

फैमिली के लिए बड़े प्रोटेक्टिव हैं राजू
राजू की फैमिली के बारे में बताते हुए एहसान कहते हैं, राजू अपने बच्चों को लेकर बहुत प्रोटेक्टिव रहे हैं. बच्चों को अच्छे संस्कार दिए हैं. अंतरा 23 साल की है और असिस्टेंट डायरेक्शन में हैं. वहीं बेटा आयुष्मान अभी कॉलेज की पढ़ाई कर रहा है. अपने बेटे को लेकर राजू भाई अक्सर कहते हैं कि यार मेरा बेटा बड़ा सीधा है. एक बार का वाकया सुनाते हुए राजू ने बताया कि उन्होंने आयुष्मान को समझाया कि घर के बिल्स, स्टाफ के बिल्स अब तुम्हें देने हैं, इतनी रिस्पॉन्सिबिलिटी तो तुम्हें उठानी ही होगी. ये पेमेंट कैसे करना है, ये सब सीखना होगा. 

आयुष्मान डरते हुए कहता है कि पापा मैं ये सब कैसे करूंगा. उन्होंने आयुष्मान को समझाते हुए कहा कि करना पड़ता है, हम भी छोटे थे, तो घबराते थे. उनका परिवार बहुत दुख में है, ऊपरवाला उन्हें ताकत दे. भाभी जी से भी बात हुई थी, अब उनसे मैसेज पर बात हो जाती है. वो कहती हैं, कि आप दोस्तों के दुआ की जरूरत है, दुआ जारी रखें. हालत में सुधार है.

2 लाख के वन बीएचके से इतने घरों के मालिक बने राजू
वहीं उनके दोस्त अशोक मिश्रा बताते हैं, राजू जब मुंबई आए थे, तो उन दिनों वो सायन में एक बुर्जुग महिला संग रूम शेयर कर रहा करते थे. इसके बाद राजू ने मालाड स्थित जनकल्याण नगर में 2.5 लाख का वन रूम किचन फ्लैट लिया था, जो अब सवा करोड़ का हो चुका होगा. शादी के कुछ सालों बाद उन्होंने ओशिवारा पुलिस स्टेशन के अपोजिट मेरीगोल्ड बिल्डिंग में डबल बेडरूम घर खरीदा था. उस वक्त उन्होंने वो घर 22 लाख रुपये में ली थी, जिसकी मौजूदा कीमत डेढ़ से दो करोड़ की होगी. इसके बाद 2005 में लाफ्टर चैलेंज आने के बाद उन्होंने लोखंडवाला के समर्थ में दो करोड़ रुपये की लागत में 4 बीएचके फ्लैट लिया. इसके बाद उन्होंने उसी बिल्डिंग पर एक और फ्लैट ले लिया था. दिल्ली में भी जब उनके आर्मी रिटायर्ड भाई को घर खरीदना था, तो राजू ने पैसे मिलाकर एक बड़ा मकान खरीद दिया था. कानपुर, लखनऊ में भी उनका बंगला है.

हमेशा लोगों की मदद करते हैं राजू
बिल्डिंग का वॉचमैन जब उनसे पैसे की मदद के लिए आया, तो उन्होंने फौरन जेब से निकालकर पांच हजार थमा दिए. यहां तक की जिस भी नए टैलेंट व स्ट्रगलर से मिलते उसके परफॉर्मेंस को सुनने के बाद उसके हाथ में पांच हजार रुपये रख देते.
 

 

Read more!

RECOMMENDED