मशहूर डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म RRR ने इतिहास रच दिया है. उनकी फिल्म ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023 जीता है. फिल्म को नाटू नाटू गाने के लिए बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड मिला है. इस गाने को प्रेम चरण ने कोरियोग्राफ किया है. कोरियोग्राफर प्रेम चरण ने बताया कि इस गाने को कोरियोग्राफ करने में कितनी मेहनत करनी पड़ी. कैसे शूटिंग के बाद घंटों डांस रिहर्सल किया जाता था.
मेरा कॉन्फिडेंस बढ़ गया है- प्रेम
फिल्म Natu Natu के कोरियोग्राफर प्रेम चरण ने एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि मैं पूरी तरह से ब्लैंक हूं. कुछ भी कह पाने में असमर्थ हूं. मैं बहुत खुश हूं, जिसे बयां नहीं किया जा सकता है. मैं अभी बस मंदिर जाकर भगवान को शुक्रियाअदा करना चाहता हूं. मैं राजामौली सर का भी शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझपर विश्वास किया. आज मेरा कॉन्फिडेंस बहुत बढ़ गया है.
रातभर नींद नहीं आई- प्रेम
प्रेम चरण ने बताया कि अभी मेरी टीम से बात हुई है. वो जश्न मना रहा हैं. अपने प्रोजेक्ट को ग्लोबल प्लैटफॉर्म पर देखना बहुत बड़ी बात है. राजामौली सर की वजह से ही यह संभव हो पाया है. मुझे रातभर नींद नहीं आई थी. मैं इंडिया में ही शूट कर रहा हूं, लेकिन मेरा ध्यान वहीं पर लगा हुआ था.
गरीबी में बीता है बचपन- प्रेम
प्रेम चरण ने अपने बचपन के दिनों को याद किया. इस दौरान उन्होंने इंडस्ट्री में आने का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि आर्टिस्ट के तौर पर इसने मुझे अलग लेवल का कॉन्फिडेंस दिया है. मैंने यह इंडस्ट्री अपने मां-पिताजी की वजह से ज्वाइन किया था. हम बहुत ही गरीब परिवार से आते हैं. जब मुझे पहली बार 2008 में अवॉर्ड मिला था, तो मैंने यही कहा था कि मैं यह अवार्ड लेने स्टेज पर नहीं आया हूं, बल्कि मैं अपने मां-पापा के सामने खुद को सरेंडर करने आया हूं. आज मेरे काम को ग्लोबल लेवल पर पहचान मिल रही है, इससे बड़ा अचीवमेंट और क्या हो सकता है. ये देश के लिए गौरव की बात है.
2 सुपरस्टार के साथ काम करना चैलेंजिंग था- प्रेम
साउथ के दो बड़े सुपरस्टार के साथ काम करने के एक्स्पीरियंस पर प्रेम कहते हैं, मैंने इस सॉन्ग को एक चुनौती की तरह लिया है. दरअसल किसी एक स्टार के साथ काम करना आसान होता है. हर एक सुपरस्टार का अपना तरीका व स्टाइल होता है. ऐसे में दो अलग स्टाइल को एक साथ, एक एनर्जी में ढालना वाकई चैलेंजिंग था. इन दोनों के एक्स्पीरियंस को मैंने एक ही स्केल में मिलाकर डांस की तैयारी की थी. मुझे इस गाने को कोरियोग्राफ करने में दो महीने लग गए थे. आप ही देखें, जब दोनों चलकर एक साथ आते हैं, तो उनकी चाल में भी वो परफेक्शन नजर आना चाहिए था. मैंने दोनों के लिए 110 मूव्स तैयार किए थे. इस बीच जब भी नर्वस होता, तो राजामौली का साथ मिलता था.
43 रीटेक में गाने की शूटिंग पूरी हुई- प्रेम
गाने की शूटिंग और रीटेक पर बात करते हुए प्रेम बताते हैं, इस गाने को शूट करने में 20 दिन लगे थे और 43 रीटेक्स में शूटिंग कंपलीट हुई थी. इन बीस दिनों में रिहर्सल के साथ-साथ हमने गाने की शूटिंग भी पूरी कर ली थी. हालांकि इस गाने को कोरियोग्राफ करने में मुझे दो महीने लगे थे. मैंने राजामौली सर के साथ एक लंबे समय से जुड़ा हूं. जब वो मेरे पास गाना लेकर आए, तो मैं पहले डर गया था. दोनों सुपरस्टार को एक साथ नचाना बहुत बड़ी बात थी. मैं इस प्रेशर पर रहता था कि कहीं भी मेरी वजह से ये सुपरस्टार एक दूसरे से कमतर न दिखें. मुझे दोनों को ही इक्वल एनर्जी में दिखाना था. यकीन मानें, शूटिंग के आखिरी पल तक हम इस गाने में इंप्रोवाइज करते रहे थे. राजामौली सर को और फन मोमंट्स चाहिए होते थे, तो फिर हम इसे री-शूट किया करते थे. गाने के आखिरी पल तक मेरी अग्निपरिक्षा चलती रही थी.
शूटिंग एक्स्पीरियंस पर प्रेम कहते हैं, मॉर्निंग में जब वो अपने सीन्स की शूटिंग कर लिया करते थे, तो पैकअप के बाद थोड़ा रेस्ट लेकर वो शाम के 6 बजे मेरे पास रिहर्सल के लिए आ जाते थे. दोनों ही समय पर मेरे पास होते थे, फिर हम रिहर्सल रात 9 बजे तक करते थे. गाने की शूटिंग यूक्रेन में हुई थी.
ये भी पढ़ें: