कभी आपने सोचा था कि किसी थ्रिलर फिल्म की तरह असल जिंदगी में भी एक एक्ट्रेस सोने की तस्करी के आरोप में पकड़ी जा सकती है? कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस रन्या राव (Ranya Rao) को डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने बेंगलुरु एयरपोर्ट पर दबोच लिया, जब वह कथित तौर पर 12 करोड़ रुपये के सोने की तस्करी करने की कोशिश कर रही थीं!
कैसे पकड़ी गई रन्या राव?
33 साल की एक्ट्रेस रन्या राव, जो 2014 की कन्नड़ फिल्म Maanikya से फेम में आई थीं, दुबई से एमिरेट्स फ्लाइट से भारत लौटी थीं. उनके साथ दो अन्य लोग थे, जिनके पास सोने से भरे ब्रीफकेस थे. वह केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच लगभग पार कर चुकी थीं और बाहर निकलने ही वाली थीं कि अचानक DRI की टीम ने उन्हें रोक लिया.
DRI को पहले से पक्की जानकारी थी कि बेंगलुरु एयरपोर्ट से बड़ी मात्रा में सोने की तस्करी होने वाली है. जब अधिकारियों ने रन्या और उनके साथियों की तलाशी ली, तो जो खुलासा हुआ, उसने सबको चौंका दिया!
14.2 किलो सोना शरीर में छुपा रखा था!
जांच के दौरान अधिकारियों को रन्या राव के शरीर में छुपाकर रखा हुआ 14.2 किलो सोना मिला! कुल कीमत – 12.56 करोड़ रुपये! DRI के अनुसार, "यह सोना बेहद चालाकी से शरीर के साथ छुपाकर लाया गया था, ताकि किसी को शक न हो." हालांकि, अधिकारियों की सतर्कता के चलते यह तस्करी नाकाम हो गई और सोना जब्त कर लिया गया.
घर की तलाशी में निकला और सोना, कैश!
DRI की टीम यहीं नहीं रुकी. उन्होंने रन्या राव के घर (Lavelle Road, Bengaluru) पर भी छापा मारा. वहां से 2.06 करोड़ रुपये के गहने और 2.67 करोड़ रुपये नकद बरामद हुए!
इस पूरे मामले में DRI ने कुल 17.29 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है, जिसमें सोना, नकदी और गहने शामिल हैं. यह हाल के समय में बेंगलुरु एयरपोर्ट पर सबसे बड़ी सोने की तस्करी में से एक मानी जा रही है.
रन्या राव का कनेक्शन- क्यों थी शक के घेरे में?
सूत्रों के अनुसार, रन्या राव पिछले कुछ महीनों में कई बार खाड़ी देशों (Gulf Countries) के छोटे-छोटे ट्रिप्स पर जा रही थीं. उनकी इन शॉर्ट विज़िट्स पर पहले से ही DRI की नजर थी. लगातार विदेश यात्राओं और संदिग्ध गतिविधियों के कारण उन पर पहले से ही शक था और आखिरकार उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया गया.
IPS अधिकारी की सौतेली बेटी निकली रन्या!
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि रन्या राव एक सीनियर IPS अधिकारी की सौतेली बेटी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, IPS अधिकारी ने दूसरी शादी की थी और उनकी पत्नी की पहली शादी से दो बेटियां थीं- रन्या उन्हीं में से एक हैं.
DRI ने रन्या राव को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में भेज दिया गया है. उनके खिलाफ कस्टम्स एक्ट, 1962 के तहत मामला दर्ज किया गया है और उन पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जा सकती है.
एक मशहूर एक्ट्रेस, जो ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखती हैं, सीनियर IPS अधिकारी की बेटी होने के बावजूद तस्करी में लिप्त पाई गईं!