जानी मानी एक्ट्रेस रत्ना पाठक शाह को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. कोई उन्हें इस्लाम के खिलाफ बोलने की सलाह दे रहा है तो किसी का कहना है कि भारत की परंपराओं और संस्कृति से इतनी ही तकलीफ है तो वे देश छोड़कर जा सकती है. आखिर क्या है वो मामला जिसकी वजह से रत्ना को ट्रोल किया जा रहा है.
क्या कहा है रत्ना पाठक शाह ने
रत्ना ने 'पिंकविला' को हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा, भारत में महिलाओं के लिए अभी भी कुछ नहीं बदला है. हमारा समाज रूढ़िवादी है. हम अंधविश्वासी होते जा रहे हैं. जब उनसे सवाल किया गया कि क्या वह अपने पति नसीरूद्दीन शाह की सलामती के लिए करवाचौथ का व्रत रखती हैं. तो इसके जवाब में रत्ना पाठक शाह ने कहा- 'मैं क्या पागल हूं, जो ऐसे व्रत करूंगी? मुझे आश्चर्य होता है कि पढ़ी लिखी महिलाएं भी पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. भारत में विधवा होना एक भयानक स्थिति है, हैरान होता है कि हम 21वीं सदी में भी इस तरह की बातें करते हैं. क्या हम सऊदी अरब बनना चाहते हैं.' यूजर्स का कहना है कि अगर करवा चौथ रूढिवादिता है तो इस्लाम में तीन तलाक, हलाला पर उनके क्या विचार हैं.
कौन हैं रत्ना पाठक शाह
रत्ना पाठक शाह बेबाकी से बात करने के लिए जानी जाती हैं. रत्ना पाठक शाह ने 1983 में श्याम बेनेगल की फिल्म 'मंडी' से करियर की शुरुआत की थी. रत्ना मशहूर एक्ट्रेस दीना पाठक की बेटी हैं. रत्ना मिर्च मसाला, जाने तू या जाने न, कपूर एंड संस, खूबसूरत, गोलमाल 3, हम दो हमारे दो जैसी फिल्मों के लिए जानी जाती हैं. वह एक मशहूर कॉमिक टीवी शो साराभाई v/s साराभाई का भी हिस्सा रह चुकी हैं. रत्ना पाठक को आखिरी बार फिल्म जयेशभाई जोरदार में देखा गया था. रत्ना ने 1982 में नसीरुद्दीन शाह से शादी की. दोनों के दो बेटे इमाद और विवान हैं.
करवा चौथ का महत्व
कार्तिक मास में कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को करवा चौथ मनाई जाती है. इस दिन विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. शाम को चांद निकलने के बाद पति के हाथों से पानी पीकर व्रत खोला जाता है. सुहागिन स्त्रियों के लिए ये दिन बहुत खास होता है. करवा चौथ पति-पत्नी के प्यार का त्योहार होता है.