Richa Chadha-Ali Fazal wedding: दिल्ली में शादी के बाद मुंबई में 176 साल पुरानी मिल में होगा ऋचा चड्ढा और अली फजल का रिसेप्शन

ऋचा चड्ढा और अली फजल की शादी 29 सितंबर को दिल्ली होगी. इसके बाद मुंबई में करीबी दोस्तों के लिए रिसेप्शन दिया जाएगा. ऋचा दिल्ली से हैं इसलिए शादी में रजौरी गार्डन के फेमस छोले भटूरे और नटराज की चाट आदि चीजें होंगी.

Ali Fazal And Richa Chaddha
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 28 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:51 AM IST
  • इकोफ्रेंडली होगी शादी
  • मुंबई में होगा रिसेप्शन

पिछले दो सालों से कोरोना वायरस के चलते अली फजल और ऋचा चड्ढा की शादी टलती चली आ रही है. अब अक्टूबर के पहले हफ्ते में दोनों ने शादी करने का फैसला किया है. दिल्ली में ऋचा और अली की शादी का फंक्शन जिमखाना क्लब में होने वाला है.

मुंबई में होगा रिसेप्शन
ऋचा चड्ढा और अली फजल अपनी शादी को ग्रैंड इवेंट बनाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं. प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक दिल्ली में शुरू होगा. इसके बाद अली और ऋचा 3 अक्टूबर को शादी के लिए मुंबई जाएंगे, वहीं 4 अक्टूबर को रिसेप्शन दिया जाएगा.रिसेप्शन के लिए ऋचा और अली ने एक पारंपरिक स्थल को छोड़कर एक 176 साल पुरानी मिल को रिसेप्शन देने के लिए चुना है. उनकी शादी के बाद की पार्टी एक फर्नीचर स्टोर में आयोजित की जाएगी.

अली और ऋचा की शादी का वेन्यू मुंबई का द ग्रेट ईस्टर्न होम है जो 176 साल पुरानी मिल के अंदर बनाया गया है. इसमें पुराने समय के फर्नीचर से सजे कमरे हैं. यहां एक इवेंट स्पेस भी है जहां ऋचा और अली की शादी का रिसेप्शन किया जाएगा. 
  
इकोफ्रेंडली होगी शादी
ऋचा और अली ने भी पर्यावरण के अनुकूल इकोफ्रेंडली शादी करने का फैसला किया है. एक सूत्र ने पहले खुलासा किया था, “प्लेट्स, कटलरी और नॉन-बायोडिग्रेडेबल सामान का न्यूनतम उपयोग होगा. भोजन को इस तरह से क्यूरेट किया गया है कि इसमें कम से कम अतिरिक्त कटलरी की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. अलग तरीके से शादी करने के लिए कपल विशिष्ट विस्तृत बुफे को छोड़ रहे हैं, लेकिन ऐपेटाइज़र से लेकर मेन्स से लेकर डेसर्ट तक सब कुछ पिक-एंड-ईट तरीके से परोसने का एक बहुत अच्छा तरीका है. उदाहरण के लिए, अगर किसी को चावल और ग्रेवी लेनी है, तो इसे एक जार में एक हिस्से के आकार में परोसा जाएगा ताकि लोग इसे उठा सकें और घूमते समय चम्मच का उपयोग कर सकें. यह उनके लिए भी सुविधाजनक होगा. मुंबई और दिल्ली दोनों समारोहों की थीम टिकाऊ और पर्यावरण के अनुकूल होगी.

 

Read more!

RECOMMENDED