सैफ अली खान को पांच दिन बाद बीती शाम मुंबई के लीलावती अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. 15 जनवरी की रात करीब ढाई बजे उन पर चाकू से हमला किया गया था. सैफ के गले और रीढ़ में गंभीर चोटें आई थीं. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि सैफ अब ठीक होकर घर आ गए हैं.
इस बीच, एक्टर के अपार्टमेंट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पहले सैफ की बिल्डिंग के मेन गेट और गलियारे में CCTV नहीं था लेकिन मंगलवार घर के बाहर CCTV कैमरे इंस्टॉल कराए गए हैं. साथ ही सैफ ने अपना सिक्योरिटी फर्म भी बदल दिया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सैफ अली खान ने अब एक्टर रोनित रॉय की सिक्योरिटी एजेंसी के साथ डील की है. अब उन्हें रोनित रॉय की सिक्योरिटी एजेंसी सुरक्षा मुहैया कराएगी. रॉय की सिक्योरिटी एजेंसी सैफ के पूरे परिवार को 24*7 सिक्योरिटी देगी.
बड़े स्टार्स को सिक्योरिटी प्रोवाइड कराते हैं रॉनित
रोनित की फर्म कई बड़े बॉलीवुड स्टार्स अमिताभ बच्चन, आमिर खान और अक्षय कुमार को सिक्योरिटी प्रोवाइड करा चुकी है. रोनित रॉय AceSquad Security Services LLP एजेंसी के मालिक हैं. इसकी शुरुआत साल 2000 में की गई थी. कंपनी के गार्ड्स ही सेलिब्रिटीज और उनके घर की सुरक्षा करते हैं. खबरों की मानें तो रॉनित ने सबसे पहले आमिर खान को सिक्योरिटी प्रोवाइट की थी. उस वक्त आमिर लगान की शूटिंग कर रहे थे.
हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि सैफ अली खान रोनित रॉय की सुरक्षा एजेंसी को कितना पे करेंगे, लेकिन कई बड़े एक्टर्स रॉनित की सिक्योरिटी पर भरोसा करते हैं, इसलिए यह अनुमान लगाया जा सकता है कि सैफ को इसके लिए सालाना करोड़ों देने पड़ सकते हैं.
चोरी के मकसद से घर में घुसा था आरोपी
मुंबई पुलिस ने आरोपी शरीफुल को 19 जनवरी की देर रात गिरफ्तार किया था. पूछताछ के दौरान आरोपी शरीफुल इस्लाम ने पुलिस को बताया है कि बिल्डिंग के सॉफ्ट एरिया से वो सैफ के घर में दाखिल हुआ था. अब तक की जांच में ये बात सामने आई है कि सात महीने पहले शरीफुल इस्लाम गैर-कानूनी तरीके से बांग्लादेश में भारत में दाखिल हुआ, बंगाल में अपना आधार कार्ड बनवाया और फिर मुंबई आ गया.
सैफ को चाकू मारकर भाग निकला था आरोपी
आरोपी ने कबूल किया है कि 15 जनवरी की रात चोरी की प्लानिंग के तरह सैफ अली के अपार्टमेंट में घुसा था. बिल्डिंग की आठवीं मंजिल तक सीढ़ियों से पहुंचा, इसके बाद पाइ- प के सहारे 12वीं मंजिल तक चढ़ा और फिर बाथरूम की खिड़की के रास्ते सैफ के फ्लैट में दाखिल हुआ. शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी शरीफुल का प्लान था, पहले वो सैफ अली खान के घर चोरी करता और फिर वारदात को अंजाम देने के बाद बांग्लादेश वापस लौट जाता लेकिन वारदात को अंजाम देने से पहले ही सैफ की नौकरानी ने उसे देख लिया, पकड़े जाने के डर से आरोपी ने नौकरानी के साथ मार-पीट की. इस दौरान नौकरानी की आवाज सुनकर सैफ पहुंचे तो आरोपी शरीफुल ने सैफ को चाकू के हमले से जख्मी कर दिया और फिर मौके से फरार हो गया.