Sahitya Aaj Tak 2024: परिवार ने मुझे बहुत..., बालीवुड वाइव्स में डेब्यू पर क्या था फैमिली का रिएक्शन, रिद्धिमा कपूर ने किया खुलासा

साहित्य आज तक 2024 के मंच पर तीसरे दिन कई बड़ी हस्तियां आईं. बालीवुड वाइव्स वर्सेस फैब्यूलस लाइफ शो की स्टार कास्ट भी मंच पर आई. रिद्धिमा कपूर, शालिनी पासी और कल्याणी साही चावला ने शो के बाद लाइफ को लेकर चर्चा की.

Sahitya Aaj Tak 2024
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 24 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:01 PM IST

Sahitya Aaj Tak 2024: साहित्य आज तक 2024 के तीसरे दिन बालीवुड वाइव्स वर्सेस फैब्यूलस लाइफ शो की स्टार कास्ट आई. साहित्य आज तक के मंच पर इस शो से रिद्धिमा कपूर, शालिनी पासी और कल्याणी साही चावला पहुंचीं. तीनों ने शो में काम करने को लेकर अपना अनुभव बताया.

परिवार का रिएक्शन
रिद्धिमा कपूर ऋषि कपूर औक नीतू कपूरी की बेटी हैं. साथ में सुपरस्टार रणबीर कपूर की बहन हैं. रिद्धिमा कपूरा फिल्मों से हमेशा दूर रही हैं. पहली बार रिद्धिमा कपूर किसी शो में नजर आईं.

अपने डेब्यू को लेकर रिद्धिमा कपूर ने साहित्य आज तक के मंच पर खुलासा किया. रिद्धिमा कपूर ने कहा- मैं अपने परिवार में सबसे बड़ी उम्र में डेब्यू करने वाली महिला हूं. मैंने शादी की. बेटी हुई. उस समय परिवार की देखभाल करना चाहती थी. 

रिद्धिमा ने कहा- कोई सही उम्र या वक्त नहीं होता. अपने सपने को फॉलो करो. ये मत सोचो कि ये समय सही या नहीं. परिवार ने मुझे काफी सपोर्ट किया है और वो बहुत खुश हैं.

शो में कैसे आईं रिद्धिमा?
साहित्य आज तक के मंच पर रिद्धिमा ने इस शो से जुड़ने की पूरी बात बताई. रिद्धिमा कपूर ने बताया कि मैं इस शो की काफी बड़ी फैन रही हूं. मैंने पहला और दूसरा सीजन देखा है. जब इस शो के लिए मेरे पास करण जौहर की कॉल आई तो मैं मना नहीं कर पाई.

चर्चा के दौरान शालिनी पासी ने बताया कि इस शो में कुछ भी स्क्रिप्टेड नहीं था. अगर ऐसा होता तो हम तीनों एक्ट्रेस होतीं. आप लोगों ने जो भी देखा सब कुछ रियल था. शालिनी ने बताया कि इस शो को लेकर नेटफ्लिक्स काफी सीरियस था. वो इसको रियल की रखना चाहते थे.

क्या बदला?
नेटफ्लिक्स के शो के बाद लाइफ में बदलाव को लेकर भी बात की. रिद्धिमा ने कहा- शो के बाद लोग मुझे पहचान रहे हैं. हम सभी को बराबर प्यार मिला है. वहीं कल्याणी ने बताया, इस शो के बाद मेरे फॉलोअर्स बढ़े हैं. मुझे बहुत सारे मैसेज आते हैं. इंटरनेशनल लेवल पर भी मुझे काफी प्यार मिल रहा है.

Read more!

RECOMMENDED