Saif Ali Khan Attack Case: सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने बताई इनसाइड स्टोरी, बांग्लादेश से है कनेक्शन?

सैफ अली खान के घर में घुसने और हमला (Saif Ali Khan Attack Case) करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी हमलावर की पहचान बांग्लादेश के शख्स के रूप में की है.

Saif Ali Khan Attack Case (Photo Credit: India Today/PTI)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 3:48 PM IST

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमला करने वाले (Saif Ali Khan Attack Case) आरोपी को पुलिस (Mumbai Police) ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी सैफ अली खान के घर में चोरी (Saif Ali khan Attack Accuse) करने के लिए घुसा था. इसी दौरान सैफ अली खान पर चाकू से हमला कर फरार हो गया था.

हमले के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में लगी हुई है. काफी खोजबीन के बाद आखिरकार पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है. मुंबई पुलिस ने हमलावर को शनिवार देर रात ठाणे से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के बांग्लादेशी होने का शक जताया है.

सैफ अली खान के घर में घुसने वाला हमलावार की पहचान बांग्लादेश के व्यक्ति के रूप में हुई है. पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोपी हमलावर और पूरे मामले की जानकारी दी है.

क्या है पूरा मामला?
बीते गुरुवार तड़के आरोपी सैफ अली खान और करीना कपूर खान के अपार्टमेंट में चीरी करने के लिए घुसा था. इसी दौरान आरोपी ने सैफ अली खान पर हमला किया. आरोपी ने सैफ अली खान को चाकू से वार कर घायल कर दिया. आनन-फानन में सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल लाया गया. सैफ अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं. 

बांग्लादेश से है हमलावर?
मुंबई पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से भारत का कोई भी वैध दस्तावेज नहीं मिला है. पुलिस ने उसके खिलाफ़ पासपोर्ट एक्ट से संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. आरोपी से पूछ्ताछ लगातार जारी है.

पुलिस ने बताया कि आरोपी पांच छह महीने पहले मुंबई आया था. वो एक हाउसकीपिंग एजेंसी में काम करता था. डीसीपी दीक्षित गोदाम ने मीडिया को बताया कि आरोपी को ठाणे से गिरफ्तार किया गया है. उसकी पहचान मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के रूप में हुई है. प्राथमिक जांच के बाद ऐसे साक्ष्य मिले हैं कि हम आरोपी को बांग्लादेशी मूल का कह सकते हैं.

चोरी करने घुसा था आरोपी
आरोपी शहजाद ने पुलिस को पूछ्ताछ में बताया कि उसे नहीं पता था कि वह सैफ अली खान के घर में घुस रहा है. आरोपी ने बताया कि उसका इरादा सिर्फ चोरी करने का था. चोरी के इरादे से उस घर में घुसा था. उसी समय ये घटना हुई. पुलिस जांच कर रही है.

Read more!

RECOMMENDED