बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर एक अज्ञात हमलावर ने हमला किया. हमलावर ने उन्हें कम से कम छह बार चाकू मारा. बताया जा रहा है कि हमलावर चोरी के प्रयास में उनके मुंबई स्थित घर में घुसा था. हमले के बाद सैफ को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी सर्जरी चल रही है और बताया जा रहा है कि वह खतरे से बाहर हैं. पुलिस ने कहा कि सैफ को दो गहरे घाव थे, जिनमें से एक अभिनेता की रीढ़ की हड्डी के करीब था.
पुलिस के मुताबिक, संदिग्ध सुबह करीब 3.30 बजे सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर में घुसा और दोनों के बीच झगड़ा हुआ, जिसके दौरान अभिनेता को चाकू मार दिया गया. सूत्रों ने बताया कि घटना के वक्त सैफ की पत्नी करीना कपूर और बेटे तैमूर और जेह घर में मौजूद थे. आरोपी को पकड़ने के लिए मुंबई पुलिस जांच में जुट गई है.
चोरी करने घुसा था चोर
स्थानीय क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त दीक्षित गेदाम ने कहा कि एक अज्ञात व्यक्ति ने अभिनेता सैफ अली खान के घर में घुसकर चोरी करने की कोशिश की. इस बीच सैफ और हमलावर के बीच हाथापाई हो गई और सैफ घायल हो गए. फिलहाल, उनका इलाज किया जा रहा है. पुलिस की जांच जारी है. सैफ अली खान की टीम की ओर से भी एक बयान जारी किया गया जहां उन्होंने "मीडिया और फैन्स से धैर्य रखने का अनुरोध किया" है.
लीलावती अस्पताल ने एक बयान में कहा कि सैफ अली खान को कम से कम छह बार चाकू मारा गया, जिसमें दो गहरे घाव थे. एक कट रीढ़ की हड्डी के करीब था. डॉक्टरों की एक टीम उनका ऑपरेशन कर रही है.
विपक्ष ने मुंबई में कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए
घटना के बाद शिवसेना (यूबीटी) प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि सैफ अली खान पर हमला मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र के गृह मंत्री देवेंद्र फड़नवीस पर सवाल उठाता है.
चतुर्वेदी ने एक्स पर अपने पोस्ट में कहा, "कितनी शर्म की बात है कि मुंबई में जान से मारने की एक और हाई प्रोफाइल कोशिश देखी गई, सैफ अली खान पर हमला एक बार फिर मुंबई पुलिस और गृह मंत्री पर सवाल उठाता है." एनसीपी (सपा) नेता क्लाइड क्रैस्टो ने भी मुंबई में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाया और कहा कि "पिछले कुछ वर्षों में नरमी के कारण महाराष्ट्र में कानून का डर कम हो गया है."