संजय दत्त का विवादों के साथ रहा चोली-दामन का साथ, पहली पत्नी की बीमारी के बाद माधुरी से हुआ अफेयर, फिर मान्यता से की तीसरी शादी

Sanjay Dutt birthday: 29 जुलाई 1959 को सुनील और नरगिस दत्त के घर जन्मे संजय दत्त अपना 62 जन्मदिन सेलिब्रेट करने जा रहे हैं. नरगिस अपने जमाने की स्टार एक्ट्रेस रहीं लेकिन बेटे के जन्म के बाद उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ दी.

Sanjay Dutt Birthday
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 28 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 6:59 PM IST
  • संजय ने अब तक करीब 135 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है
  • 29 जुलाई को संजय दत्त का जन्मदिन है.

29 जुलाई 1959 को संजय दत्त का जन्म सुनील और नरगिस दत्त के घर हुआ था. बचपन से ही ऐशो आराम में पले बढ़े संजय दत्त की पढ़ाई मुंबई के कैथेड्रल स्कूल से हुई. इसके बाद बेटे को बिगड़ता देख नरगिस ने उन्हें बोर्डिंग स्कूल भेज दिया. 18 साल के संजय दत्त जब बोर्डिंग स्कूल से वापस लौटे तो उनका एडमिशन एल्फिंस्टन कॉलेज में कराया गया. इसी दौरान उन्हें ड्रग्स की लत लग गई. संजय दत्त का फिल्मी करियर तो शानदार रहा है लेकिन विवादों से उनका नाम भी खूब जुड़ा.

बेटे की पहली फिल्म नहीं देख पाईं नरगिस

संजय पहली बार बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म 'रेशमा और शेरा' में नजर आए थे. संजय दत्त ने 1981 में आई फिल्म 'रॉकी' से अपना करियर शुरू किया. इसी दौरान संजय दत्त की मां को कैंसर हो गया और 3 मई 1981 को यानी 'रॉकी' के प्रीमियर से चार दिन पहले नरगिस ने दुनिया को अलविदा कह दिया. यह फिल्म सुपरहिट रही थी. इसमें संजय के अपोजिट टीना मुनीम को कास्ट किया गया था. इसी दौरान दोनों का अफेयर शुरू हो गया. नरगिस के गुजरने के बाद संजय दत्त ड्रग्स के और करीब आ गए और फिर संजय दत्त की नशे की आदत से परेशान होकर टीना मुनीम ने उनसे दूरी बना ली.1984 की शुरुआत में सुनील दत्त संजय को ड्रग्स की लत छुड़वाने के लिए अमेरिका ले गए. संजय दत्त ने बेटे को सुधारने की हर मुमकिन कोशिश की. संजय दत्त पर इलाज के बाद लौटे तो 'जान की बाज़ी' फिल्म में उन्हें कास्ट किया गया. इसके बाद महेश भट्ट की फिल्म 'नाम' ने संजय दत्त को इंडस्ट्री में एक बार फिर स्थापित किया. 

ऋचा शर्मा से शादी फिर माधुरी से अफेयर

संजय दत्त की पहली शादी 1987 में ऋचा शर्मा से हुई. दोनों की एक बेटी हुई त्रिशाला. ऋचा को ब्रेन ट्यूमर हो गया. इसी दौरान संजय दत्त और माधुरी की फिल्म साजन रिलीज हुई. फिल्म सुपरहिट हुई लेकिन संजय दत्त की शादीशुदा जिंदगी दो राह पर आ गई. माधुरी और संजय दत्त के अफेयर की खबरें सुन ऋचा अमेरिका से भारत लौट आईं. इसी दौरान संजय को अवैध हथियार रखने के आरोप में जेल जाना पड़ा. बड़ी मुश्किल से संजय को बेल मिली और वे वाइफ से मिलने जा पाए. हालांकि ऋचा 1996 को ऋचा का निधन हो गया. इसी समय माधुरी दीक्षित ने भी उनसे किनारा कर लिया. 

मान्यता से की तीसरी शादी

इसके बाद संजय की मुलाकात मॉडल रिया पिल्लई से हुई. दोनों ने 1998 में शादी कर ली. रिया से संजय का रिश्ता 2008 तक चला. इसके बाद संजय दत्त मान्यता के करीब आ गए. जेल में रहने के दौरान ही दोनों ने शादी कर ली. इस शादी से दोनों के दो बच्चे हैं. अपने फिल्मी करियर में संजय दत्त ने साजन (1991), यलगार (1991), गुमराह (1992), खलनायक (1993), दौड़ (1997), दुश्मन (1997), दाग : द फायर (1999), वास्तव (1999), जोड़ी नंबर वन (2001), कांटे (2002), मुन्नाभाई एमबीबीएस (2003), लगे रहो मुन्नाभाई (2006) जैसी कई शानदार फिल्मों में काम किया है. संजय ने अब तक करीब 135 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है.

Read more!

RECOMMENDED