ये है वर्ल्ड कप! क्रिकेट का नहीं…. सनसेट्स का..... देखें हिमालय से लेकर कंबोडिया तक के बेस्ट Sunsets, आनंद महिंद्रा ने की तस्वीरें पोस्ट

मंगलवार को, महिंद्रा ने ट्वीट किया, “कुछ दिनों पहले, सोशल मीडिया पर मुंबई के साफ-सुथरे आसमान और शानदार सूर्यास्त की तस्वीरों की बाढ़ आ गई थी. उसमें शामिल होने के लिए अभी भी देर नहीं हुई! बाईं ओर की तस्वीर जाहिर तौर पर अलीबाग में कहीं की है. दाई ओर एक रोथको पेंटिंग है."

उद्योगपति आनंद महिंद्रा
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 13 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:13 PM IST
  • उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने किया ट्वीट
  • सोशल मीडिया यूजर्स के लिए खूबसूरत नजारा बन गया ट्वीटर

एक खूबसूरत सूर्यास्त (Sunsets) किसी का भी मनोरंजन कर सकता है. शौकिया मोबाइल फोटोग्राफर हो या कोई पेशेवर, सभी ने दुनिया भर में बेस्ट सनसेट को कैप्चर करने के लिए अपना हाथ एक न एक बार तो जरूर आजमाया है. हाल ही में, मुंबई से सूर्यास्त की तस्वीरों के साथ सोशल मीडिया पर बाढ़ आ गई है. कारण? हाल ही में हुई मुंबई की बारिश. इसके अलावा, उद्योगपति आनंद महिंद्रा के ट्वीट्स ने भी सोशल मीडिया पर कुछ बेस्ट सनसेट्स के नजारे देखने में भी हम सबकी मदद की है. अब, उनके ट्वीट थ्रेड पर सूर्यास्त की बेहतरीन तस्वीरों की पूरी लड़ी सी लग गई है. 

मंगलवार को, महिंद्रा ने ट्वीट किया, “कुछ दिनों पहले, सोशल मीडिया पर मुंबई के साफ-सुथरे आसमान और शानदार सूर्यास्त की तस्वीरों की बाढ़ आ गई थी. उसमें शामिल होने के लिए अभी भी देर नहीं हुई! बाईं ओर की तस्वीर जाहिर तौर पर अलीबाग में कहीं की है. दाई ओर एक रोथको पेंटिंग है."

जिसके बाद ट्विटर पर लोगों ने बेस्ट सनसेट्स की तस्वीरें उनके ट्रीड में पोस्ट करनी शुरू कर दी. और तब शुरू हुआ सनसेट का वर्ल्ड कप. 

मुंबई के बांद्रा से सूर्यास्त का एक स्नैपशॉट

एक अन्य यूजर ने समुद्र के ऊपर "परफेक्ट" सनसेट की तस्वीर पोस्ट की. गर्म रंग और भड़कीले बादल इस तस्वीर को रहस्यमयी बनाते हैं.

उद्योगपति महिंद्रा की पोस्ट पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई, जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों से अलग-अलग सनसेट के फोटो दिखाई दिए. उनके ट्वीट पर भारी प्रतिक्रिया देखकर, महिंद्रा समूह के अध्यक्ष ने लिखा, "वाह! यह सनसेट के 'वर्ल्ड कप' में बदल रहा है. इस स्थिति में सभी टीमों का स्वागत है!" इसके साथ ही उन्होंने कर्नाटक के हुबली से एक सूर्यास्त पोस्टकार्ड को रीट्वीट किया. 

यहां देखिए तस्वीरों का एक कोलाज जो एक यूजर ने दिल्ली से पोस्ट किया है.

महिंद्रा के ट्वीट पर दार्जिलिंग तक से रिप्लाई आया है. एक यूजर ने लोकप्रिय हिल स्टेशन से तस्वीरें पोस्ट कीं और लिखा, "मेरे लिए, पहाड़ के सूर्यास्त समुद्र तटों की तुलना में थोड़े बेहतर हैं."

यहां हिमालय से सूर्यास्त की एक और तस्वीर

एक यूजर ने कंबोडिया से सनसेट का एक थ्रोबैक स्नैपशॉट पोस्ट किया और लिखा, "सूर्यास्त कहीं भी दिन का एक खूबसूरत समय होता है.”

सचमुच! सनसेट्स का यह “वर्ल्ड कप" सोशल मीडिया यूजर्स के लिए खूबसूरत नजारा बन गया है.
 

 

 

Read more!

RECOMMENDED