King Release Date: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने जब से पठान और जवान के साथ बड़े पर्दे पर जोरदार कमबैक किया है तब से उनके चाहने वालों को उनके नए प्रोजेक्ट्स का बेसब्री से इंतजार रहने लगा है. बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) के साथ आने वाली शाहरुख की अगली फिल्म 'किंग' की शूटिंग शुरू होने में लगातार देरी होने के कारण फिल्म को एक रिलीज डेट नहीं मिल पा रही थी. लेकिन शायद अब किंग खान को अपनी फिल्म की रिलीज के लिए एक तारीख मिल गई है.
कब रिलीज होगी किंग?
पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, शाहरुख की अगली फिल्म 'किंग' (King) 2026 में ईद पर रिलीज होगी. साल 2026 में ईद 19 या 20 मार्च को हो सकती है. यानी किंग खान की अगली फिल्म रिलीज होने में करीब 18 महीने का समय बाकी है.
'किंग' डायरेक्टर सुजॉय घोष ने लिखी है और इसका निर्देशन भी वही करेंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार यह फिल्म एक्शन से भरपूर है. इसमें शाहरुख खान एक बार फिर एक्शन अवतार में नजर आएंगे और अपनी बेटी सुहाना खान के मेंटर का किरदार निभाएंगे. फिल्म में अभिषेक बच्चन को खलनायक की भूमिका में लिया गया है.
कब शुरू होगी फिल्म की शूटिंग?
फिल्म की शूटिंग जनवरी 2025 में मुंबई में शुरू होगी. इसके बाद यूरोप में एक मैराथन शेड्यूल होगा. रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म के निर्माताओं ने 'किंग' की शूटिंग के लिए यूरोप में कई जगहों को चुना है.
अगस्त या सितंबर 2025 तक फिल्म की शूटिंग पूरी होने की उम्मीद है. इस दौरान प्रोडक्शन टीम और कलाकार अलग-अलग जगहों पर सफर करेंगे. रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से कहा गया, "हमारा प्लान है कि हम अपने एक्शन सीन स्टूडियो के साथ-साथ आउटडोर लोकेशन में भी फिल्माएं. इससे कहानी में एक वास्तविकता आएगी. शाहरुख के साथ निर्माता एक्शन का एक नया अंदाज लेकर आना चाहते हैं. वह भी इसे लेकर बेहद उत्साहित हैं."
गौरतलब है कि शाहरुख खान एक दशक के बाद ईद पर वापसी कर रहे हैं. ईद पर उनकी आखिरी रिलीज चेन्नई एक्सप्रेस थी, जो 2013 में रिलीज हुई थी. शाहरुख और दीपिका पादुकोण अभिनीत चेन्नई एक्सप्रेस 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर सुपरहिट रही थी.