Jawan box office records: बॉक्स ऑफिस पर बजा शाहरुख का डंका, जवान ने 8 दिन में बनाए ये 8 जबरदस्त रिकॉर्ड

जवान का इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 386 करोड़ पहुंच चुका है. वहीं फिल्म ने दुनियाभर में अब तक 700 करोड़ की कमाई कर ली है. पहले दिन 75 करोड़, दूसरे दिन 53.23 करोड़, तीसरे दिन 77.83 करोड़, चौथे दिन 80.1 करोड़, पांचवे दिन 32.92 करोड़ और छठे दिन 26 करोड़ की फिल्म जवान ने कमाई की थी. 

Jawan box office records
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 15 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:02 PM IST

शाहरुख खान की फिल्म जवान को रिलीज हुए 8 दिन बीत चुके हैं लेकिन बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम नहीं ले रही है. एटली के डायरेक्शन में बनी जवान हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है. फिल्म ने जहां बुधवार को 23.2 करोड़ की कमाई की थी वहीं अब गुरुवार को 19 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.

386 करोड़ पहुंचा कलेक्शन

जवान का इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 386 करोड़ पहुंच चुका है. वहीं फिल्म ने दुनियाभर में अब तक 700 करोड़ की कमाई कर ली है. पहले दिन 75 करोड़, दूसरे दिन 53.23 करोड़, तीसरे दिन 77.83 करोड़, चौथे दिन 80.1 करोड़, पांचवे दिन 32.92 करोड़ और छठे दिन 26 करोड़ की फिल्म जवान ने कमाई की थी. गुरुवार को जवान के हिंदी वर्जन के लिए कुल मिलाकर 20.04 प्रतिशत, तमिल वर्जन के लिए 14.90 प्रतिशत और तेलुगु वर्जन के लिए 20.99 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई. 

जवान ने 8 दिन में बनाए ये 8 रिकॉर्ड

  • शाहरुख खान की 'जवान' ने एडवांस बुकिंग में 44 करोड़ की कमाई की थी, जो कि एक बड़ा रिकॉर्ड है.

  • फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन वर्ल्ड वाइड 125 करोड़ और भारत में 75 करोड़ कमाकर सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम किया था. 

  • जवान तीन दिन में 200 करोड़ कमाने वाली पहली फिल्म बनी थी. 

  • पहले वीकेंड पर 290 करोड़ का कलेक्शन कर फिल्म ने एक नया रिकॉर्ड कायम किया.

  • जवान ने चौथे दिन नेट 81 करोड़ का कलेक्शन किया था. बॉक्स ऑफिस के इतिहास में सिंगल डे पर इससे ज्यादा कमाई नहीं हुई है.

  • शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' ने चार दिन में ही वर्ल्डवाइड 500 करोड़ कमाकर सबसे तेज कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.

  • जवान गदर 2 का रिकॉर्ड तोड़ते हुए सबसे तेजी से 300 करोड़ कमाने वाली पहली हिंदी फिल्म बनी थी.

  • जवान एटली के निर्देशन में बनी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. एटली की आखिरी निर्देशित फिल्म बिगिल ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर लगभग 300 करोड़ रुपये की कमाई की थी, और अब जवान ने करीब 700 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.

शाहरुख खान की जवान में नयनतारा और विजय सेतुपति के अलावा सान्या मल्होत्रा, रिद्धि डोगरा, प्रियमणि अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं. मल्टी स्टारर फिल्म में दीपिका पादुकोण और संजय दत्त ने कैमियो किया है. जबकि फिल्म का एटली ने निर्देशन किया है. फिल्म रेड चिलीज द्वारा निर्मित है.

 

Read more!

RECOMMENDED