बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी के बाद क्यों ट्रेंड कर रहे शाहरुख-शहनाज, सिंपल सूट से चुरा ले गईं सभी का दिल

17 अप्रैल को बाबा सिद्दीकी ने इफ्तार पार्टी (Baba Siddique Iftaar Party )कराई थी. इसके बाद सोशल मीडिया पर शहनाज गिल और शाहरुख खान (Shahrukh khan and shehnaz gill )की एक वीडियो खूब वायरल हो रही है.

शाहरुख-शहनाज
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 19 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 1:11 PM IST
  • सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे शाहरुख-शहनाज
  • इफ्तार पार्टी के बाद शहनाज ने शाहरुख को लगाया गले

शहनाज गिल जहां भी जाती हैं कुछ तो असर छूट ही जाता है. बाबा सिद्दीकी की इफ्तार तो खत्म हो गई लेकिन शहनाज अब भी सुर्खियों में हैं. उनका और लाखों दिलों के बादशाह शाहरुख का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दोनों एक दूसरे से गले मिलते नजर आ रहे हैं. 

शहनाज की बात करें तो उन्होंने खुद को अब बेहद फिट कर लिया है. इस इफ्तार में उन्होंने सफेद कलर का सिंपल का सूट पहना था, जिसमें वह बला की खूबसूरत नजर आ रही थीं. उन्होंने अपने इस सिंपल लुक से हर किसी का दिल तो चुरा ही लिया है. लोगों ने उनकी तस्वीरों में काफी प्यारे कमेंट भी किए हैं. 

शहनाज-शाहरुख की खास मुलाकात 

बताया जा रहा है कि इफ्तार पार्टी के बाद शहनाज और शाहरुख के बीच खास मुलाकात और बातचीत हुई. इस दौरान शाहरुख ने उन्हें गले भी लगाया. दोनों के ही फैंस इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. तरह-तरह के गाने लगाकर इसे शेयर किया जा रहा है. 

बाबा सिद्दीकी ने दो साल बाद कराई पार्टी

दरअसल, हाल ही में बाबा सिद्दीकी और बेटे जीशान सिद्दीकी ने बांद्रा के ताज होटल में इफ्तार पार्टी की रखी थी. इस पार्टी में बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की थी. कोरोना के कारण पिछले दो साल से सिद्दीकी ने पार्टी नहीं कराई थी, इस बार कोरोना से थोड़ी राहत मिली, इसलिए यह पार्टी कराई गई. 

ये भी पढ़ें: 


 

Read more!

RECOMMENDED