Shamshera के लिए रणबीर कपूर ने वसूली मोटी रकम, जानें बाकी के स्टार्स की फीस

रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म शमशेरा (Shamshera) काफी चर्चा में है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा संजय दत्त, वाणी कपूर, रॉनित रॉय, तृधा चौधरी ने काम किया है.

shamshera
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 27 जून 2022,
  • अपडेटेड 3:06 PM IST
  • डकैत के किरदार में हैं रणबीर कपूर
  • शमशेरा 22 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
  • शमशेरा का बजट 150 करोड़ बताया जा रहा है.

रणबीर कपूर, संजय दत्त और वाणी कपूर की फिल्म 'शमशेरा' का ट्रेलर आने के बाद से हर तरफ इस फिल्म की ही चर्चा हो रही है. शमशेरा में रणबीर डकैत के रोल में हैं, वहीं संजय दत्त ने विलेन की भूमिका निभाई है. शमशेरा आदित्य चोपड़ा की यशराज फिल्म्स द्वारा निर्मित है. फिल्म को करण मल्होत्रा ने लिखा और निर्देशित किया है. शमशेरा का बजट 150 करोड़ बताया जा रहा है. शमशेरा 22 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. चूंकि रणबीर इस फिल्म के जरिए 4 साल बाद कमबैक कर रहे हैं इसलिए शमशेरा के लिए उन्होंने मोटी रकम भी वसूली है. तो चलिए जानते हैं शमशेरा की स्टार कास्ट की फीस के बारे में...


डाकू बनने के लिए रणबीर कपूर ने लिए 20 करोड़ रुपये

फिल्म में रणबीर कपूर शमशेरा नाम के एक डाकू का किरदार निभा रहे हैं. ट्रेलर में दर्शकों को उनका दमदार अंदाज काफी पसंद आ रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणबीर कपूर को फिल्म के लिए 20 करोड़ रुपये दिए गए हैं. हालांकि इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

संजय दत्त ने ली इतनी फीस

फिल्म में दूसरा और अहम किरदार है दारोगा शुद्ध सिंह का, इसे निभाया है संजय दत्त ने. बताया जा रहा है कि संजय दत्त से इस रोल के लिए करीब 8 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं.

रोनित रॉय ने ली 4 करोड़ फीस

फिल्म में रोनित रॉय भी अहम भूमिका में हैं, हालांकि ट्रेलर में उनके किरदार का खुलासा नहीं हुआ है. लेकिन कहा जा रहा है कि उन्होंने इस फिल्म के लिए करीब 4 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं.

आशुतोष राणा भी हैं अहम किरदार में

शमशेरा में आशुतोष राणा, सौरभ शुक्ला और त्रिधा चौधरी भी अहम भूमिका में हैं. लेकिन अभी तक उनकी भूमिका और फीस के बारे में अधिक जानकारी सामने नहीं आई है

वाणी कपूर ने किया है डांसर का रोल

शमशेरा के लिए वाणी कपूर ने 5 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं. इस फिल्म में वाणी, सोना नाम की एक डांसर का रोल निभा रही हैं.

'शमशेरा' एक डाकू की नहीं, बल्कि 1800 के दशक में अपने अधिकारों और अंग्रेजों से स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ने वाली डकैत जनजाति की कहानी है.

 

Read more!

RECOMMENDED