आज के समय में लोग मोबाइल फोन और इंटरनेट की चपेट में आ चुके हैं. लोग अधिकतर समय फोन पर ही चिपके रहते हैं. सुबह उठकर लोग अब अखबार नहीं मोबाइल के साथ वक्त बिताना पसंद करते हैं.
मोबाइल और इंटरनेट चलाने के मामले में तो भारत के लोग आगे हैं ही. इसके अलावा ओटीटी पर समय बिताने के मामले में भी इंडिया पीछे नहीं है. भारत में इंटरनेट यूजर्स की संख्या 90 करोड़ के करीब है. इसमें से 83 फीसदी लोग ओटीटी पर कटेंट देखते हैं.
ओटीटी ने भारत में सिनेमा को पूरी तरह से बदलकर रख दिया है. ओटीटी ने लोगों की कंटेंट देखने की क्षमता को भी बढ़ा दिया है. लोग लगातार ओटीटी पर अच्छे और कटेंट तलाश में रहते हैं. ओटीटी पर भारतीय कितने घंटे बिताते हैं? आइए इस बारे में जानते हैं.
फोन पर 5 घंटे
भारतीय हर दिन फोन पर 5 घंटे से ज्यादा समय बिता रहे हैं. 2024 में भारतीयों ने कुल 1.1 लाख करोड़ घंटे स्मार्टफोन पर बिताए. ये खुलासा यन्सर्ट एंड यंग रिपोर्ट में खुलासा हुआ है. इस रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय लोग हर दिन 5 घंटे मोबाइल पर बिताते हैं.
स्मार्टफोन चलाने के मामले में इंडिया दुनिया में तीसरे पायदान पर आ गया है. भारत से आगे सिर्फ इंडोनेशिया और ब्राजील है. अमेरिका में लोग 4.09 घंटे मोबाइल पर बिताते हैं. भारत में 56.2 करोड़ लोगों के पास स्मार्टफोन है.
OTT पर कितने घंटे?
रिपोर्ट के अनुसार, भारत में मीडिया और एंटरटेनमंट इंडस्ट्री ने टेलीविजन इंडस्ट्री को पीछे छोड़ दिया है. इसमें एक बड़ी भूमिका ओटीटी की भी है. भारतीय लोग स्मार्टफोन पर हर रोज पांच घंटे बिताते हैं. उसमें से तीन घंटे ओटीटी पर कंटेंट देखते हैं. रिपोर्ट के अनुसार, भारत में 73 करोड़ ओटीटी यूजर्स हैं. हालांकि, इसमें से सिर्फ 10 करोड़ लोग ही एक्टिव रूप से पेमेंट करते हैं.
भारतीय लोग ओटीटी पर हर रोज तीन घंटे बिता रहे हैं. इसकी एक बड़ी वजह सस्ता मोबाइल डेटा भी बताया जा रहा है. दूसरे देशों की तुलना में भारत में इंटरनेट डेटा काफी सस्ता है. भारत में डेटा की कीमत 10.5 रुपए प्रति जीबी है. यही वजह है कि लोग सस्ते डेटा में ओटीटी पर कंटेट खूब देख रहे हैं.
टॉप OTT प्लेटफॉर्म्स
भारत में सैकड़ों ओटीटी प्लेटफॉर्म्स हैं. सभी पर अलग-अलग तरह का कंटेंट है लेकिन कुछ ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का बाजार में सबसे ज्यादा शेयर हैं. भारत में टॉप ओटीटी प्लेटफॉर्म में पहले नंबर पर जियो हॉटस्टार आता है. पहले जियो और डिज्नी हॉटस्टार अलग-अलग प्लेटफॉर्म थे. इंडिया में डिज्नी हॉटस्टार के करीब 3.8 करोड़ पेड यूजर्स हैं.
जियो हॉटस्टार के बाद टॉप ओटीटी प्लेटफॉर्म में अमेजन प्राइम वीडियो है. भारत के ओटीटी मार्केट में इसकी हिस्सेदारी 23% है. इंडिया में अमेजन प्राइम वीडियो के पेड यूजर्स की संख्या लगभग 2 करोड़ हैं. वहीं भारत में नेटफ्लिक्स के पेड यूजर्ल लगभग 1 करोड़ हैं.