तेलुगु इंडस्ट्री के जाने-माने कॉमेडियन रघु बाबू का आज जन्मदिन है. रघु जिन फिल्मों में होते हैं वो फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती हैं. यही वजह है कि ज्यादातर तेलुगु फिल्मों में आप रघु को देखेंगे. रघु का जन्म 24 जून 1964 को आंध्रप्रदेश में हुआ था. उनके पिता गिरी बाबू भी तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में जाने-माने कॉमेडी स्टार थे. अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए रघु बाबू ने भी फिल्मी दुनिया का रुख किया.
कॉमेडी से जीत लेते हैं फैंस का दिल
अधिकतर फिल्मों में वो विलन के साथी को रोल में नजर आते हैं, मगर उनकी हरकतें फैंस का दिल जीत लेती है. उन्होंने फिल्मी दुनिया में आने से पहले साल 1988 में ही शादी कर ली थी.
250 से अधिक फिल्मों में कर चुके हैं काम
रघु बाबू ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 1990 में आई तेलुगु फिल्म 'डोंगालु उन्नारू जगाराथा' से की थी. वह अब तक 250 से अधिक फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं. अपने शानदार अभिनय के लिए उन्हें नंदी पुरस्कार के लिए भी नामित किया जा चुका है. वह जल्द ही चिरंजीवी और तमन्ना भाटिया के साथ भोला शंकर फिल्म में नजर आएंगे.
हीरो को भी देते हैं मात
रघु बाबू पिछले 22 सालों से इंडस्ट्री में हैं. ज्यादातर फिल्मों में उन्होंने कॉमिक किरदार ही निभाए हैं. रघु बाबू को इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि फिल्म में उनका रोल कितना बड़ा या छोटा है. दो मिनट में भी वह अपनी एक्टिंग का ऐसा जलवा बिखेरते हैं कि हीरो को भी पीछे छोड़ देते हैं.