सुपरस्टार प्रभास और अभिनेत्री पूजा हेगड़े अभिनीत रोमांटिक फिल्म "राधे श्याम" का लोगों को बेसब्री से इन्तजार है. और अब आखिरकार इस फिल्म को लेकर एक गुड न्यूज़ आ ही गई है. दरअसल, फिल्म के मेकर्स ने फिल्म के रिलीज़ की तारीख की घोषणा कर दी है.
पहले यह फिल्म 14 जनवरी को रिलीज़ होने वाली थी. लेकिन देश में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी होने के इस तारीख को आगे बढ़ा दिया गया. अब यह फिल्म 11 मार्च को रिलीज़ होगी. "राधे श्याम" फिल्म तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज होगी.
शेयर किया नया पोस्टर:
आज फिल्म के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से राधा कृष्ण कुमार निर्देशित इस फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया गया और साथ ही रिलीज की नई तारीख भी साझा की गई है. अभिनेता प्रभास ने भी अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की.
1970 के दशक में सेट, "राधे श्याम" फिल्म में प्रभास विक्रमादित्य नाम का किरदार निभा रहे हैं, जिन्हें प्रेरणा से प्यार हो जाता है. प्रेरणा का किरदार पूजा निभा रही हैं. फिल्म का प्रोडक्शन भूषण कुमार, वामसी और प्रमोद ने किया है.