करीना कपूर के बाद अब स्वरा भास्कर कोरोना पॉजिटिव.... ट्वीट कर दी जानकारी....खुद को किया आइसोलेट

Swara Bhasker Covid Positive: अभिनेत्री ने अपने संपर्क में आने वाले सभी लोगों से खुद का टेस्ट कराने को कहा. "मैं सभी आवश्यक सावधानी बरत रही हूं. मैंने अपने कोविड होने के बारे में, इस सप्ताह मिलने वाले सभी लोगों को सूचित किया है, लेकिन अगर कोई और मेरे संपर्क में आया है तो कृपया अपना परीक्षण करवाएं," स्वरा ने कहा.

Swara Bhaskar - File Image
gnttv.com
  • मुंबई,
  • 07 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:30 PM IST
  • पोस्ट के जरिए दी पूरी जानकारी
  • संपर्क में आए लोगों को टेस्ट करवाने की दी सलाह

Swara Bhasker Covid Positive: जिस तेजी से कोविड देश में अपने पैर पसार रहा है, गरीब हो या अमीर, कोई भी इससे बच नहीं पा रहा है. बॉलीवुड भी इसकी गिरफ्त में आ चुका है. अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा और करीना कपूर के बाद अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने शुक्रवार को जानकारी दी कि उनका कोविड रिजल्ट पॉजिटिव आया है और वह फिलहाल होम क्वारंटीन में हैं. 33 वर्षीय अभिनेत्री ने एक ट्विटर पोस्ट में लिखा कि उनमें और उनके परिवार के सदस्यों में 5 जनवरी से कोविड-19 के लक्षण विकसित हुए थे और उसके बाद उन्होंने खुद को अलग कर लिया था.

पोस्ट के जरिए दी पूरी जानकारी 

स्वरा ने पोस्ट में लिखा,"हैलो कोविड! अभी-अभी मेरा आरटी-पीसीआर टेस्ट हुआ है और रिजल्ट पॉजिटिव आया है. फिलहाल आइसोलेशन और क्वारंटीन में. लक्षणों में बुखार, एक अलग सिरदर्द और टेस्ट चला जाना शामिल है. डबल वैक्सीनेशन, इसलिए आशा है कि यह जल्द ही गुजर जाएगा. परिवार के लिए और घर पर रहने के लिए आभारी हूं. सभी सुरक्षित रहें." 

संपर्क में आए लोगों को टेस्ट करवाने की दी सलाह 

साथ में एक बयान में, अभिनेत्री ने अपने संपर्क में आने वाले सभी लोगों से खुद का टेस्ट कराने को कहा. "मैं सभी आवश्यक सावधानी बरत रही हूं. मैंने अपने कोविड होने के बारे में, इस सप्ताह मिलने वाले सभी लोगों को सूचित किया है, लेकिन अगर कोई और मेरे संपर्क में आया है तो कृपया अपना परीक्षण करवाएं. डबल मास्क अप करें और आप सभी सुरक्षित रहें," स्वरा ने आगे कहा. बीएमसी के मुताबिक मुंबई में गुरुवार को कोविड​​​​-19 के 20,181 नए मामले दर्ज किए गए और चार लोगों की मौत हो गई.


 

Read more!

RECOMMENDED