The Sabarmati Report: गोधरा कांड की अनसुनी कहानी पर आधारित विक्रांत मैसी की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' का टीजर जारी... हर सीन इतना ज्यादा प्रभावी... देखकर दहल जाता है दिल 

The Sabarmati Report Teaser: गुजरात के गोधरा कांड पर बेस्ट फिल्म'द साबरमती रिपोर्ट' का टीजर जारी हो चुका है. विक्रांत मैसी की यह मूवी 15 नवंबर 2024 को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म का दमदार टीजर देख कहा जा सकता है कि यह हिट हो सकती है. इस फिल्म के जरिए गोधरा में घटी दिल दहला देने वाली घटना को दर्शकों के सामने पेश करने की कोशिश की गई है.

'द साबरमती रिपोर्ट' टीजर में एक सीन (क्रेडिट: यूट्यूब / बालाजी मोशन पिक्चर्स)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 25 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 11:37 PM IST
  • 27 फरवरी 2002 को गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के एस-6 कोच में लगा दी गई थी आग 
  • गोधरा कांड के बाद मच गई थी अफरातफरी 

बॉलीवुड में रियल-लाइफ घटनाओं पर आधारित फिल्में हमेशा से दर्शकों के बीच चर्चा का विषय रही हैं. एक बार फिर सच्ची घटना पर बेस्ड एक फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है. इस फिल्म का नाम 'द साबरमती रिपोर्ट'(The Sabarmati Report) है. ये फिल्म गोधरा कांड पर आधारित है. इसमें विक्रांत मैसी ने पत्रकार का किरदार निभाया है. 

टीजर में क्या है-
टीजर में दिखाया गया है कि गोधरा कांड के बाद किस तरह की अफरातफरी मची थी. इसमें इस घटना के बाद का माहौल, पीड़ितों की हालत, पुलिस की कार्रवाई और मीडिया की भूमिका सभी कुछ बारीकी के साथ दिखाया गया है. फिल्म का अंदाज़ गंभीर और थ्रिलर से भरपूर है.

टीजर के कुछ सीन इतने ज्यादा प्रभावी हैं कि उन्हें देखकर ही दिल दहल जाता है. एक सीन में विक्रांत का किरदार एक जज से सवाल करता है कि क्या वह इस केस की सच्चाई जानते हैं? जबकि एक दूसरे सीन में एक जांच अधिकारी को यह कहते हुए दिखाया गया है कि हर सबूत के पीछे एक सच्चाई छिपी होती है. इस तरह के डायलॉग दर्शकों में फिल्म के प्रति उत्सुकता को बढ़ा देते हैं.

कब रिलीज होगी फिल्म-
यह फिल्म 15 नवंबर 2024 को रिलीज होगी. इस फिल्म को बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड के बैनर के तहत बनाया गया है. इस फिल्म में विक्रांत मैसी के अलावा राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म को धीरज सरना ने डायरेक्ट किया है और शोभा कपूर, एकता कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन ने प्रोड्यूस किया है.

क्या था गोधरा कांड-
गोधरा कांड एक ऐसी घटना है, जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. 27 फरवरी 2002 को गुजरात के गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के एस-6 कोच में आग लग गई थी, जिसमें कई यात्रियों की जान चली गई थी. इस घटना के बाद गुजरात में बड़े पैमाने पर हिंसा भड़क उठी थी.

'द साबरमती रिपोर्ट' इसी घटना की गहराई से जांच पड़ताल करती है और उन पहलुओं को उजागर करने का प्रयास करती है जिन्हें कभी सार्वजनिक नहीं किया गया. फिल्म के टीजर में दिखाया गया है कि किस तरह यह फिल्म घटना, उसके बाद का न्यायिक सिस्टम और इससे जुड़े हुए सवालों को समझने की कोशिश करती है.

गोधरा कांड की गूंज और न्यायिक प्रक्रिया-
गोधरा कांड को लेकर कई जांच समितियां बनाई गई और कई बार सुनवाई हुई. लेकिन आज भी इसको लेकर कई सवाल खड़े होते हैं. फिल्म उन घटनाओं की भी झलक दिखाती है, जिसमें पत्रकार, पुलिस, नेता और आम लोग सभी किसी न किसी तरह से जुड़े हुए थे.

विक्रांत मैसी का किरदार और उनका अभिनय-
विक्रांत मैसी बॉलीवुड के उन चुनिंदा अभिनेताओं में से हैं जो अपने किरदारों में डूबकर उन्हें जिंदा कर देते हैं. इस फिल्म में उनका किरदार एक गंभीर और साहसी पत्रकार का है जो अपनी जिंदगी को खतरे में डालकर सच्चाई को सामने लाने की कोशिश करता है. टीजर में विक्रांत के हावभाव और संवाद करने से यह साफ दिखता है कि यह किरदार उनके लिए चैलिंजिंग भरे होने के बावजूद उन्होंने इस अहम भूमिका को अच्छी तरह से निभाने में जी तोड़ मेहनत की है.

उनकी आंखों का वो जुनून और उनके शब्दों में छिपा दर्द झलकता है, जो दर्शकों को इस कहानी से जोड़ने में अहम भूमिका निभाते हैं. विक्रांत ने खुद भी अपने किरदार के बारे में कहा कि यह उनके करियर की सबसे कठिन भूमिकाओं में से एक है, क्योंकि उन्हें अपने अभिनय के जरिए एक संवेदनशील मुद्दे को स्क्रीन पर हूबहू उतरना था. इस किरदार के लिए उन्होंने खुद को मेंटली और फिजिकली रूप से तैयार किया और उस दौर की घटनाओं के बारे में डिप रिसर्च भी की.

(ये स्टोरी निहारिका ने लिखी है. निहारिका Gnttv.com में बतौर इंटर्न काम कर रही हैं.)


 

Read more!

RECOMMENDED