Tiger 3 box office collection day 4: चौथे दिन आधी रह गई टाइगर 3 की कमाई, 4 दिन में इतना हुआ 'टाइगर 3' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

सलमान खान और कटरीना कैफ की 'टाइगर 3' की कमाई में लगातार गिरावट हो रही है. बुधवार को भारत और न्यूजीलैंड विश्व कप 2023 के रोमांचक मुकाबले का असर टाइगर 3 की कमाई पर देखने को मिला.

'Tiger 3' box office collection Day 4.
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 16 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:04 PM IST
  • 'टाइगर 3' की वर्ल्डवाइड कमाई चार दिनों में कितनी
  • 'टाइगर 3' इंडिया में करीब 4500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है.

सलमान खान और कटरीना कैफ की 'टाइगर 3' की कमाई में लगातार गिरावट हो रही है. बुधवार को भारत और न्यूजीलैंड विश्व कप 2023 के रोमांचक मुकाबले का असर टाइगर 3 की कमाई पर देखने को मिला. मैच के कारण मंगलवार की तुलना में बुधवार को फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में 53 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखी गई. टाइगर 3 रिलीज के चौथे दिन महज 22 करोड़ रुपये ही कमा पाई. इससे पहले मंगलवार को फिल्म ने 44 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.

चौथे दिन फिल्म की ऑक्यूपेंसी मॉर्निंग शो में 13.4 प्रतिशत, दोपहर में 18.69 परसेंट, इवनिंग में 22 परसेंट और नाइट शोज में 20.9 परसेंट देखी गई. फिल्म के 12 एक्शन सीक्वेंस की जबरदस्त धूम दर्शकों के सिर चढ़ी नजर आ रही है.

टाइगर 3 का टोटल कलेक्शन 169.50 करोड़ रुपए

टाइगर 3 ने दिवाली के दिन करीब 44 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली. रिलीज के दूसरे दिन फिल्म ने बंपर ग्रोथ दिखाते हुए 58 करोड़ रुपये कमाए. तीसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 42 करोड़ रहा. लेकिन चौथे दिन फिल्म का कलेक्शन गिरकर आधा रह गया. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक 'टाइगर 3' ने चौथे दिन 22 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. जिससे मूवी का टोटल कलेक्शन 169.50 करोड़ रुपए हो गया है. वहीं दुनियाभर में यह आंकड़ा 300 करोड़ पार हो गया है. इसी के साथ फिल्म अपना बजट निकालने में कामयाब हो गई है. सलमान खान की दुनिया भर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बजरंगी भाईजान है, जिसने 900 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी.

300 करोड़ है टाइगर 3 का बजट

सलमान और कटरीना कैफ स्टारर टाइगर 3 का डायरेक्शन मनीष शर्मा ने किया है. टाइगर 3 वाईआरएफ की स्पाई यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है. इस फ्रेंचाइजी में शाहरुख की पठान और ऋतिक की वॉर भी शामिल हैं. शाहरुख और ऋतिक दोनों टाइगर 3 में कैमियो करते दिखे हैं. टाइगर 3 का बजट 300 करोड़ रुपये है. 'टाइगर 3' को तीन अलग-अलग भाषाओं में रिलीज किया गया है जिसमें हिन्दी, तमिल और तेलगु शामिल हैं.'टाइगर 3' भारत में करीब 4500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है.

 

Read more!

RECOMMENDED