भला उर्फी जावेद को आज कौन नहींं जानता है…सोशल मीडिया पर हमेशा ट्रेंड में रहने वाली उर्फी आज छाई हुई हैं. हर दिन ये एक्ट्रेस अपने आउटफिट्स और ग्लैमरस फोटोज के चलते अपने फैंस को दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं. फिर चाहे वो क्रॉप्ड डेनिम टॉप और जींस लुक हो, पेस्टल-गुलाबी ब्रालेट वाला लुक हो, बैकलेस लुक हो या एथनिक टाइप लुक हो नेटिज़ेंस अक्सर उनके पहनावे से प्रभावित हो ही जाते हैं. सोशल मीडिया सेंसेशन का नाम आज हर किसी की जुबां पर रहता है. लेकिन काफी कम लोग हैं जो उर्फी की रियल लाइफ के बारे में जानते हैं.
कैसी है उर्फी जावेद की पर्सनल लाइफ
उर्फी जावेद का जन्म 15 अक्टूबर 1997 को लखनऊ में हुआ है. उनकी एक बहन है जिसका नाम असफी जावेद है. वहीं, एक्ट्रेस ने एमिटी यूनिवर्सिटी, लखनऊ से मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन किया है. इसके साथ उनकी पढ़ाई सिटी मोंटेसरी स्कूल से हुई है.
आ चुकी हैं कई सीरियल्स में
चलिए सबसे पहले उर्फी जावेद के करियर पर एक नजर डालते हैं. अपने बिग बॉस ओटीटी के पहले, उर्फी ने कई टीवी शो में अभिनय किया है. इसमें वे बड़े भैया की दुल्हनिया में अवनी का किरदार निभा चुकी हैं. उर्फी को मेरी दुर्गा में आरती के रूप में, बेपनाह में बेला और पंच बीट सीजन 2 में मीरा के रूप में भी देखा जा चुका था, जो एएलटी बालाजी पर स्ट्रीम होती थी.
2016 से 2017 तक, उर्फी ने स्टार प्लस के चंद्र नंदिनी में छाया का किरदार निभाया है. 2018 में, एक्ट्रेस ने सब टीवी के सात फेरो की हेरा फेरी में कामिनी जोशी की भूमिका निभाई. 2020 में, उर्फी जावेद ये रिश्ता क्या कहलाता है में शिवानी भाटिया के रूप में शामिल हुईं, और बाद में कसौटी ज़िंदगी की में तनीषा चक्रवर्ती की भूमिका निभाई है.
क्या उर्फी हैं जावेद अख्तर की भतीजी?
नहीं उर्फी को कोई कनेक्शन जावेद अख्तर से नहीं है. हालांकि एक समय था जब लोग यह सोच रहे थे कि उर्फी जावेद अख्तर की भतीजी हैं. एक्ट्रेस ने बाद में एक इंटरव्यू में इसे खारिज कर दिया था. उन्होंने स्पष्ट किया कि वह जावेद अख्तर से किसी भी तरह से संबंधित नहीं हैं. इसके लिए जावेद अख्तर की पत्नी शबाना आजमी ने भी ट्विटर पर सफाई दी थी कि उर्फी जावेद का उनके परिवार से कोई संबंध नहीं है.
उर्फी जावेद का बिग बॉस का सफर
दरअसल, बिग बॉस के 15 अगस्त के एपिसोड में उर्फी जावेद एलिमिनेट हो गई थी. वह रियलिटी शो की पहली एलिमिनेटेड कंटेस्टेंट थीं. इंडिया टुडे के साथ एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा था कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उनका सफर इतना छोटा होगा. उन्होंने कहा, “मुझे इतने छोटे सफर की उम्मीद नहीं थी. मैं घर में प्रभाव डालने और सही मायने में खुद को दिखाने के लिए थोड़ा और समय चाहती थी.”