Vaishali Thakkar : वैशाली ठक्कर के भाई ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे...कौन है मितेश जिससे सुसाइड नोट में वैशाली ने मांगी माफी

टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने 16 अक्टूबर को फांसी के फंदे से लटकर अपनी जान दे दी थी. उन्होंने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा जिसमें उन्होंने अपने पड़ोसी और उसकी पत्नी को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया. अब वैशाली के भाई नीरज ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.

Vaishali Thakkar
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 18 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 11:02 AM IST
  • ढाई साल से कर रहा था परेशान
  • भाई ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे

टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने (16 अक्टूबर) को अपने इंदौर स्थित घर पर मृत पाया गया था. उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. सोमवार को पुलिस ने वैशाली के पड़ोसी राहुल नवरानी और उसकी पत्नी दिशा पर भारतीय दंड संहिता की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत मामला दर्ज किया है. अब, अभिनेत्री के भाई नीरज ने मीडिया से बातचीत के दौरान कई चौकाने वाले खुलासे किए और दावा किया कि राहुल उनकी बहन को बहुत परेशान कर रहा था.

ढाई साल से कर रहा था परेशान
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, नीरज ने मीडिया से बात की और कहा कि राहुल वैशाली को धमकाता था और कहता था कि वह उसे जीवन में कभी शादी नहीं करने देगा. पुलिस द्वारा बरामद अपने सुसाइड नोट में वैशाली ने अपने परिवार से राहुल और उसके परिवार को उसकी मौत के बाद सजा देने का अनुरोध किया था. उसने अपने सुसाइड नोट में लिखा, "आप राहुल और उसके परिवार को सजा दिलवाना, मुझे उसने 2.5 साल से मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रखा है."

मंगेतर को करता था मैसेज
वैशाली के भाई नीरज ने खुलासा किया कि राहुल और उसके पिता इंदौर में एक प्लाईवुड का बिजनेस चलाते हैं और वह महामारी के दौरान उससे मिली थी. नीरज ने बताया कि वैशाली और राहुल एक ही जिम जाते थे, लेकिन जब चीजें ठीक नहीं हुईं, तो उसने उसे परेशान करना शुरू कर दिया. नीरज ने कहा, “वो उससे अक्सर धमकता था कि तेरा घर नहीं बसने दूंगा … शादी नहीं होने दूंगा. डायरी में वैशाली ने अपने रिलेशनशिप के बारे में सब लिख रखा था. वैशाली की जिस लड़के से सगाई हुई थी, उसे राहुल मैसेज करता था और वैशाली को धमकाता था.” 

सुसाइड नोट में क्या लिखा
वैशाली ने लिखा, 'आई क्विट मां. लव यू पापा-मां. मुझे माफ करना, मैं एक अच्छी बेटी नहीं बन पाई. प्लीज राहुल और उसकी पत्नी को सजा दिलवाना. मुझे 2.5 साल से टॉर्चर किया मेंटली, राहुल और दिशा ने, वरना मेरी आत्मा को शांति नहीं मिलेगी. आपको मेरी कसम. खुश रहना. मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं. Mitesh से कहना मुझे माफ करे.'

कौन है मितेश?
मितेश से वैशाली की शादी दिसम्बर में होने वाली थी. मितेश कैलिफोर्निया बेस्ड सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. घटना के ठीक एक दिन पहले तक वैशाली इतनी ही खुश थीं जितनी अपनी शादी से पहले बाकी लड़कियां होती हैं. वैशाली ने अपने क्लोज फ्रेंड्स विकास सेठी और उनकी वाइफ जाह्नवी राणा से अपनी शादी को लेकर ढेर सारी बातें की थीं.

इन सीरियलों में किया काम
इससे पहले पुलिस ने सुसाइड नोट की एक कॉपी शेयर की थी जिसमें वैशाली की लिखावट दिखाई दे रही है. एक्ट्रेस पिछले कुछ सालों से अपने पिता और भाई के साथ इंदौर में रह रही थी. वैशाली ने ससुराल सिमर का, सुपर सिस्टर्स, विष या अमृत: सितारा और मनमोहिनी 2 जैसे टीवी शो में काम किया था. उन्होंने ये रिश्ता क्या कहलाता है में संजना की भूमिका निभाई और ये है आशिकी में वृंदा के रूप में अभिनय किया. 

 

Read more!

RECOMMENDED