Vaishali Takkar Suicide: कौन है वैशाली ठक्कर की जिंदगी का विलेन जिसकी वजह से टूट गया था उनका रिश्ता

वैशाली ठक्कर के सुसाइड के बाद उनकी मौत को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. कहा जा रहा है कि वैशाली अपने एक्स बॉयफ्रेंड की वजह से तनाव में थीं.

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 17 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 10:16 AM IST
  • बॉयफ्रेंड से की थी सगाई
  • बाद में टूट गया रिश्ता

छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस और  ससुराल सिमर का फेम वैशाली ठक्कर ने 16 अक्टूबर को आत्महत्या कर ली थी. वैशाली ने इंदौर स्थित अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी. उनके कमरे से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है. तेजाजी नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है. शुरुआती जांच में मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है.

तनाव में थी वैशाली
वैशाली टक्कर की आत्महत्या की गुत्थी पुलिस सुलझाने में लगी हुई है. उनके निजी जीवन के बारे में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. वैशाली इंदौर स्थित अपने घर में भाई और पिता के साथ रहती थीं. वैशाली के पिता और भाई ने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि वह इतना कठोर कदम उठाएंगी. इंदौर के सहायक पुलिस आयुक्त एम रहमान ने खुलासा किया कि एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है. अपने सुसाइड नोट में 26 वर्षीय अभिनेत्री ने एक पूर्व प्रेमी द्वारा उत्पीड़न का आरोप लगाया है. वैशाली ने कहा कि अपने पूर्व प्रेमी की वजह से वो तनाव में थीं. 

आपको बता दें कि वैशाली ने अपने प्रेमी डॉ अभिनंदन सिंह से सगाई कर ली थी. दोनों शादी करने वाले थे. हालांकि, बाद में वैशाली ने इस बात से इनकार किया और कहा कि वह जल्द ही शादी नहीं कर रही. वैशाली के आसपास की जरूरी चीजों का जब्त कर लिया गया है जिसमें उनकी एक डायरी भी है.

वैशाली की जिंदगी का खलनायक

वैशाली की जिंदगी में परेशानियां राहुल नवलानी की वजह से आई. इस वजह से वैशाली की अभिनंदन से शादी नहीं हो पाई और रिश्ता टूट गया. वैशाली की 26 अप्रैल 2021 को अभिनंदन सिंह से सगाई हुई थी. राहुल ने अभिनंदन को वैशाली की तस्वीरें और वीडियो भेजकर उसे भड़काया जिसकी वजह से अभिनंदन से वैशाली से अपना रिश्ता तोड़ लिया.इसके बाद वैशाली की शादी 20 अक्टूबर 2022 को यूएस के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर से होने वाली थी. वैशाली को फिर इस बात का डर था कि राहुल उसकी शादी तुड़वा देगा क्योंकि उसने उसे धमकी दी थी.
 

कौन हैं वैशाली ठक्कर के पूर्व मंगेतर अभिनंदन सिंह?
वैशाली के पूर्व मंगेतर डॉ अभिनंदन सिंह हुंदल पूर्वी अफ्रीका के एक डेंटिस्ट हैं. अभिनंदन एक मॉडल, मीडिया पर्सनैलिटी और बिजनेस ओनर के रूप में काफी काम कर चुके हैं. वैशाली ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया था कि अरेंज मैरिज उनके दिमाग में कभी नहीं थी और यह उनकी मां थीं जिन्होंने मैट्रिमोनियल साइट पर उनका प्रोफाइल बनाया था. जैसा कि वैशाली एक एनआरआई से शादी करना चाहती थी, उसने अभिनंदन के साथ शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया. वैशाली ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अभिनंदन के साथ अपने रोका समारोह की कई तस्वीरें भी साझा की थीं. हालांकि बाद में किन्हीं वजहों से रिश्ता टूट गया और वैशाली ने बाद ने बाद में सारे फोटो डिलीट कर दिए. यह बात अभी भी साफ नहीं है कि अभिनंदन के साथ उनके रिश्ते का उनकी आत्महत्या से कोई संबंध है या नहीं?

इन सीरियलों में कर चुकी काम
वैशाली ठक्कर ने ससुराल सिमर का सीरियल में अंजलि भारद्वाज का किरदार निभाया. इसके अलावा वो सुपर सिस्टर्स में शिवानी शर्मा, सीरीयल विष या अमृत में सितारा और मनमोहिनी 2 में अनन्या मिश्रा का रोल निभा चुकी हैं. उन्होंने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’से टीवी डेब्यू किया था. इसमें उन्होंने संजना की भूमिका निभाई. साल 2016 में उन्होंने सीरियल ये है आशिकी में वृंदा के रूप में काम किया. उन्हें आखिरी बार टीवी शो ‘रक्षाबंधन’में कनक सिंहसाल सिंह ठाकुर के रोल में देखा गया था.

 

Read more!

RECOMMENDED