Film Industry से दूर रहकर भी Vivek Oberoi कमा रहे हैं शानदार पैसा, Networth ने Animal और Pushpa के दिग्गजों को पीछे छोड़ा

विवेक ओबेरॉय को जब भी याद किया जाता है तो सलमान और ऐश्वर्या का नाम लोगों की जुबां पर आ जाता है. लेकिन लगभग इंडस्ट्री से बाहर हो चुका यह स्टार आज इतनी नेटवर्थ बना चुका है कि हर कोई हैरान हो रहा है.

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:38 AM IST

विवेक ऑबेरॉय (Vivek Oberoi) ने फिल्म इंडस्ट्री में साल 2002 में कदम रखा.उनकी पहली फिल्म 'कंपनी' रही. डेब्यू करने के बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया, जिसमें साथिया, मस्ती और ओमकारा जैसी कई फिल्में शामिल हैं. ऐसी कई शानदार  फिल्मों से उनके कई फैन्स बने. लेकिन इंडस्ट्री में उनकी सफलता दिन नहीं टिक पाई.

सलमान खान और ऐश्वर्या राय के साथ उनके किस्सों के पूरी इंडस्ट्री क्या बाहर के लोग भी वाकिफ हैं. इन तीनों के बीच चली इस कहानी ने विवेक के करियर को कहीं न कहीं डूबा सा दिया.

बॉलीवुड में करियर लगभग खत्म होने के बाद उन्होंने रीजनल इंडस्ट्री में कदम रखा. साथ ही कई ओटीटी सीरीज में भी नजर आए. 

अब विवेक सुर्खियों में नजर आ रहे हैं अपने नेटवर्थ को लेकर. हाल ही में उन्होंने रॉल्स रॉयस की एक कार खरीदी है, जिसकी कीमत करीब 12 करोड़ रुपए बताई जा रही है. अब बात उठती है कि विवेक फिल्मों में तो इतना नजर आ नहीं रहे तो आखिर ये पैसा आ कहां से रहा है.

दरअसल, 'द स्टेट्समेन' की एक रिपोर्ट के अनुसार इस समय विवेक की नेटवर्थ, एनिमल के अर्जुन कपूर और पुष्पा के अल्लु अर्जुन से भी ज्यादा है. उनकी नेटवर्थ को इस समय करीब 1200 करोड़ रुपए बताया जा रहा है.

अब ये 1200 करोड़ रुपए की नेटवर्थ भी कहां से पैदा हुई उसपर से भी पर्दा उठाते है. दरअसल उन्होंने कई बिजनेस में अपने पैसों को इन्वेस्ट किया हुआ. अपने करियर की शुरुआत में ही उन्होंने रियल एस्टेट में पैसा लगा दिया था. उन्होंने अपने इस बिजनेस का नाम कर्म इंफ्रास्ट्रकर रखा था. इसके अलावा वे मेगा एंटरटेनमेंट के को-फाउंडर भी है. यह एक इवेंट मैनेजमेंट की कंपनी है. तो यहां से भी वह अच्छी खासी इनकम जनरेट कर लेते हैं. 

रियल एस्टेट का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जिसमें इन्वेस्मेंट पर मुनाफा होने के ज्यादा चांस रहते हैं. और शायद इसी बात को ध्यान में रखने हुए वह यूएई में एक्वा आर्क नाम के रियल एस्टेट प्रोजेक्ट में शामिल हैं. इस प्रोजेक्ट की कीमत 2300 करोड़ रुपए है. इसके अलावा विवेक एक यूनिवर्सिटी के को-फाउंडर भी हैं. जिसका नाम है स्वार्निम यूनिवर्सिटी.

 

Read more!

RECOMMENDED