अभिनेत्री Shenaz Treasurywala एक बार मिलने के बाद भूल जाती हैं लोगों के चेहरे, जानिए क्या है Prosopagnosia

शेनाज अब एक ट्रैवल ब्लॉगर बन गई हैं और आए दिन अपने सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ शेयर करती रहती हैं. शेनाज ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में अपनी एक बीमारी का खुलासा किया है. इस बीमारी में आप चेहरा नहीं पहचान पाते हैं.

Shenaz Treasury
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2022,
  • अपडेटेड 5:23 PM IST
  • इसे फेस ब्लाइंडनेस भी कहते हैं
  • चेहरा पहचानने में होती है दिक्कत

क्या आपको फिल्म इश्क-विश्क (Ishq-Vishk) की अलीशा याद है. नहीं? हम बात कर रहे हैं साल 2003 में आई शाहिद कपूर की फिल्म इश्क-विश्क की जिसमें शाहिद के साथ अमृता राव और शेनाज ट्रेजरी (Shenaz Treasury) नजर आई थीं. दरअसल शेनाज का आज जन्मदिन है. शेनाज पेशे से एक एक्टर और ट्रेवल ब्लॉगर हैं. पिछले काफी समय से वो इंडस्ट्री से भी काफी दूर हैं. 

हाल ही में शेनाज ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक बीमारी से ग्रसित होने की बात कही. इस बीमारी का नाम है प्रोसोपैग्रोसिया (prosopagnosia)इस बीमारी में व्यक्ति किसी के चेहरे को याद नहीं रख पाता. शेनाज ने बताया है कि उन्हें लोगों का चेहरा पहचानने में परेशानी होती थी लेकिन वह उनकी आवाज से उन्हें पहचानती हैं.

अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में फैंस से अपने मन की बात शेयर करते हुए शेनाज ने लिखा- "मुझे प्रोसोपैग्नोसिया 2 के बारे में पता चला है. अब मुझे समझ आया है कि मैं क्यों चेहरों को साथ में नहीं रख पाती थी. ये एक डिसऑर्डर है. मुझे हमेशा शर्म आती थी कि मैं लोगों के चेहरे पहचान नहीं पाती हूं. मैं आवाज पहचानती हूं."

क्या है Prosopagnosia?
शेनाज ने बताया कि प्रोसोपैग्नोसिया (Prosopagnosia) एक तरीके का डिस ऑर्डर है, जिसे फेस ब्लाइंडनेस (Face blindness) भी कहते हैं. इस बीमारी में आप लोगों के चेहरों को नहीं पहचान पाते. फेस ब्लाइंडनेस अक्सर लोगों को जन्म से ही प्रभावित करता है. आमतौर पर यह एक ऐसी समस्या है जो एक व्यक्ति को अपने जीवन भर या पूरे जीवन के लिए होती है. रोजमर्रा की जिंदगी पर इसका गहरा असर पड़ सकता है.

ऐसे लोग लोगों को पहचानने के लिए वैकल्पिक रणनीतियों का उपयोग करते हैं. किसी को वो उनके चलने के तरीके, किसी को उसके बाल, उसकी आवाज या कपड़ों से याद रखते हैं. लेकिन इस प्रकार की कोशिशे हमेशा काम नहीं करती हैं. जैसे अगर कोई प्रोसोपैग्नोसिया वाला व्यक्ति किसी व्यक्ति से ऐसे स्थान पर मिला जिससे वो अपरिचित है तो उसे सामने वाले को पहचानने में दिक्कत होगी.

क्या होते हैं लक्षण?
शेनाज ने एक के बाद एक कई इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर कीं. इसमे उन्होंने प्रोसोपैग्नोसिया के लक्षण और संकेत के बारे में भी बताया. उन्होंने लिखा- आप अपने करीबी दोस्तों या परिवार वालों के चेहरे नहीं पहचान पाते हैं, खासकर तब जब आप उनसे मिलने की उम्मीद ना कर रहे हों. जी हां, ये मैं हूं.  मुझे कुछ मिनट का समय लगता है उन्हें याद करने में. शेनाज ने बताया कि इस बीमारी में आप अपने पड़ोसियों, दोस्तों, सहकर्मियों, क्लाइंट्स आदि को पहचान नहीं पाते. जो लोग आपको जानते हैं वो आपसे आशा करते हैं कि आप उन्हें पहचानें. किसी को पहचानने में असफल होने पर आप अलग सा महसूस करने लगते हैं. इस बीमारी से पीड़ित लोग कई बार इस वजह से अपने बहुत खास दोस्त और साथी को भी खो देते हैं. यही मैं हूं.

बता दें कि शेनाज इस समय एक ट्रैवल ब्लॉगर हैं. उन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू शाहिद कपूर के साथ फिल्म इश्क विश्क से किया था. इसके बाद वह उमर, आगे से राइट, रेडियो, लव का द एंड और डेली बैली जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.


 

Read more!

RECOMMENDED