यूट्यूबर (YouTuber) और पोडकास्टर बीयरबाइसेप्स के नाम से जाने जाने वाले रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia) इन दिनों अश्लील जोक विवाद में फंसे हैं. कॉमेडियन समय रैना (Samay Raina) के शो इंडियाज गॉट लेटेंट (India's Got Latent) में रणवीर अल्लाहबादिया ने बतौर जज हिस्सा लिया था. उनके साथ यूट्यूबर आशीष चंचलानी, सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर अपूर्व मुखीजा और कॉमेडियन जसप्रीत सिंह भी शामिल हुए थे. इस शो में रणवीर अल्लाहबादिया ने माता-पिता को लेकर कुछ ऐसी आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया.
इसके बाद इस शो को लेकर इतना विवाद बढ़ गया है कि इस शो के अब तक के सारे गेस्ट और जजों के खिलाफ मामला दर्ज हो चुका है. समय रैना को अपने सारे वीडियो डिलीट करने पड़े हैं. इस शो पर ही बंद होने का खतरा मंडरा रहा है. इन विवादों के बीच सोशल मीडिया पर रणवीर अल्लाहबादिया के पुराने वीडियोज भी खूब वायरल हो रहे हैं. रणवीर अल्लाहबादिया और एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के एक पुराने वीडियो की खूब चर्चा हो रही है. इसमें परिवार की अहमियत को लेकर रणवीर के पूछे सवाल पर प्रियंका चोपड़ा ने ऐसा करारा जवाब दिया है कि रणवीर अल्लाहबादिया की बोलती बंद हो गई है.
हर मुद्दों पर प्रियंका चोपड़ा ने की थी खुलकर बात
साल 2022 में देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा रणवीर के शो ‘द रणवीर शो’ में आई थीं. इस शो में प्रियंका चोपड़ा ने अपनी जर्नी, परिवार, कॉन्फिडेंस और सफलता जैसे मुद्दों पर खुलकर बात की थीं. एक क्लिप में एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने रणवीर को परिवार की अहमियत बताई थी, जो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है.
बताई थी परिवार की अहमियत
दरअसल, इस शो में रणवीर अल्लाहबादिया ने प्रियंका चोपड़ा से पूछा था कि क्या वो अब भी फैमिली फंक्शन्स में जाती हैं, क्योंकि अब वो काफी फेमस हैं? प्रियंका चोपड़ा रणवीर का सवाल सुन पहले तो चौंकीं, फिर बोलीं तो आपके कहने का मतलब है कि अब मैं फेमस हूं तो अपने भाई की बारात में डांस नहीं कर सकती.
जब रणवीर ने हामी भरते हुए शायद कहा तो प्रियंका ने उन्हें समझाया कि शायद नहीं भाई. जरूर नाचूंगी. मेरा भाई हो या मेरे कजिन्स, परिवार मेरे लिए जरूरी है. मेरा फेम मेरे काम का हिस्सा है. ये मुझे डिफाइन नहीं करता है. ये बात मुझे बहुत क्लियर है. मैं जीने के लिए फेमस नहीं हूं. मैं जीने के लिए काम करती हूं और फेम उसके साथ आता है. इसे मैं कंट्रोल नहीं कर सकती. ये कुछ ऐसा है जो मुझ पर थोपा गया है.
मैं जमीन से जुड़ी हुई इंसान हूं
प्रियंका चोपड़ा ने इस शो में रणवीर अल्लाहबादिया से कहा था कि मैं जमीन से जुड़ी हुई इंसान हूं. उन्होंने कहा था कि सार्वजनिक लोग, भले ही आप उन्हें हर दिन बिलबोर्ड या पत्रिकाओं में देख रहे हों, फिर भी उनके पीछे एक इंसान है. उन्हें पराठा और अचार खाना भी पसंद है. वे भाई की बारात में नाचना भी पसंद करते हैं.
इस तरह से प्रियंका चोपड़ा इस वीडियों के जरिए यह बताना चाहती हैं कि कैसे किसी भी इंसान की पहचान उसकी कामयाबी से कहीं ज्यादा उसके परिवार और रिश्तों में छिपी होती है. प्रियंका का ये बयान और वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. आपको मालूम हो कि अभी हाल ही में प्रियंका चोपड़ा अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी में हिस्सा लेने के लिए पति निक जोनस और बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस के साथ इंडिया आईं थीं. इस दौरान उन्होंने भाई की शादी में जमकर डांस किया था.