हाल ही में रिलीज हुई विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स ने चारों ओर खूब सुर्खियां बटोरीं. फिल्म को लेकर चारों ओर चर्चा है और लोग फिल्म और खासकर विवेक अग्निहोत्री के काम की काफी तारीफ कर रहे हैं. फिल्म को रिलीज हुए अभी तीन ही दिन बीते हैं लेकिन फिल्म ने अपना पूरा बजट वसूल कर लिया है. इस किरदार की वजह से इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोवर्स की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है.
किस किरदार की है चर्चा
वैसे तो फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती जैसे कई दिग्गज कलाकार हैं लेकिन एक किरदार जिसकी हर तरफ चर्चा है वो है बिट्टा का. फिल्म में चिन्मय दीपक ने खूंखार टेररिस्ट बिट्टा का किरदार निभाया है. चिन्मय ने अपने किरदार को इस तरह स्क्रीन पर डिस्प्ले किया कि देखने वाले को उनसे नफरत हो जाए. जिस तरह से बिट्टा ने कश्मीरी पंडितों को उन्हीं के घर से बेदखल कर दिया था, चिन्मय ने उनके इस घिनौने रूप को ठीक वैसे ही पर्दे पर पेश किया है. कश्मीरी पंडितों के दर्द को बयां करती द कश्मीर फाइल्स की आज दिल्ली में प्रेस कॉन्फेंस रखी गई.
कौन हैं दीपक मंडेलकर?
चिन्मय दीपक मंडेलकर अभी तक कई फिल्मों और टीवी शोज का हिस्सा रह चुके हैं.उन्हें क्राइम पेट्रोल में भी पुलिस ऑफिसर के रोल में कई बार देखा गया है. विवेक नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से ग्रेजुएट हैं. साल 2012 में आए मराठी सीरियल तू मिथे मी से उन्हें घर घर पहचान मिली. ऐतिहासिक मराठी फिल्मों में उन्हें मराठा राजा शिवाजी महाराज की भूमिका निभाने के लिए जाने जाता है. इसके अलावा उन्होंने 'बेचाकी' और 'सुखंशी भांडतो आम्ही' जैसे सफल नाटकों का लेखन, निर्देशन या फिर उसमें अभिनय किया है. उन्होंने तेरे बिन लादेन और शंघाई जैसी हिंदी फिल्मों में सपोर्टिंग रोल भी किया है.