Gauri Spratt: छह साल के बच्चे की मां, दादा थे स्वतंत्रता सेनानी... जानिए कौन हैं आमिर खान की नई गर्लफ्रेंड Gauri Spratt

Who is Gauri Spratt: आमिर ने गौरी को न केवल परिवार बल्कि अपने दोस्तों और अभिनेताओं सलमान खान और शाहरुख खान से भी मिलवाया. बॉलीवुड के खान 12 मार्च को आमिर के घर पर उनके जन्मदिन से पहले डिनर के लिए मिले.

Photos of Gauri Spratt and Aamir Khan.
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 14 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 1:24 PM IST

Who is Gauri Spratt: आमिर खान ने अपने 60वें जन्मदिन के जश्न की पूर्व संध्या पर खुलासा किया है कि वह बेंगलुरू की रहने वाली गौरी स्प्राट (Gauri Spratt) को डेट कर रहे हैं. उन्होंने पैपराज़ी से अनुरोध किया कि वे उनकी प्राइवेसी का सम्मान करते हुए उनकी तस्वीरें न लें. आमिर ने कहा कि वे एक-दूसरे को 25 साल से जानते हैं, लेकिन एक साल से ज़्यादा पहले से ही डेटिंग शुरू कर दी थी. 

आमिर खान की नई गर्लफ्रेंड कौन हैं?
गौरी के बारे में ज़रूरी बातें ये हैं:

> गौरी बेंगलुरु की रहने वाली हैं और उनका एक छह साल का बेटा है.
> उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, उनके पास लंदन की यूनिवर्सिटी ऑफ आर्ट्स से फैशन, स्टाइलिंग और फोटोग्राफी में FDA की डिग्री है.
> वह आधी तमिल और आधी आयरिश हैं. उनके दादा एक स्वतंत्रता सेनानी थे.
> आमिर ने बताया कि वह और गौरी एक-दूसरे को 25 सालों से जानते हैं.
> फिलहाल, वह आमिर के साथ प्रोडक्शन में काम करती हैं.

कैसे शुरू हुई दोनों की प्रेम कहानी?
आमिर ने 13 मार्च को मुंबई में मीडिया के साथ अनौपचारिक मुलाकात में कहा कि वह और गौरी पिछले एक साल से साथ हैं. उन्होंने बताया कि वह गौरी को पिछले 25 साल से जानते हैं लेकिन दोनों के बीच संपर्क टूट गया था. उन्हें एक ऐसे साथी की तलाश थी, जिसके साथ वह सुकून महसूस कर सकें. और गौरी ऐसी ही इंसान हैं.

उन्होंने कहा कि दुनिया के सामने इसे रखना बेहतर था क्योंकि अब उन्हें किसी से कुछ छुपाने की ज़रूरत नहीं होगी. उन्होंने मीडिया से मज़ाक करते हुए कहा, "अब अगर हम दोनों कहीं कॉफी पीने जाएंगे तो आप लोग भी हमारे साथ आ सकते हैं." 

गौरी को परिवार से मिला चुके हैं आमिर
आमिर ने गौरी को न केवल परिवार बल्कि अपने दोस्तों और अभिनेताओं सलमान खान और शाहरुख खान से भी मिलवाया. बॉलीवुड के खान 12 मार्च को आमिर के घर पर उनके जन्मदिन से पहले डिनर के लिए मिले. यहां गौरी ने भी उनसे मुलाकात की. आमिर ने बताया कि उनके परिवार को भी गौरी पसंद आईं. 

दो शादियां कर चुके हैं आमिर
आमिर खान की पहली शादी 1986 में रीना दत्ता से हुई थी. इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में रीना के साथ अपनी शादी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा था, "आप जानते हैं कि मैं अपने जीवन में किन महत्वपूर्ण लोगों से मिला, जैसे रीना. वह और मैं तब शादीशुदा थे जब हम 16 साल तक साथ रहे. हमने भागकर शादी की थी." 

आमिर और रीना के दो बच्चे हैं. इरा खान और जुनैद खान. साल 2002 में दोनों का तलाक हो गया था. आमिर खान ने इसके बाद 2005 में फिल्म डायरेक्टर किरण राव से शादी की और 2021 में दोनों का तलाक हो गया. आज़ाद खान उनका एकमात्र बेटा है. आमिर ने बताया है कि उनकी दोनों एक्स-वाइफ के साथ उनके रिश्ते सुगम हैं.

 

Read more!

RECOMMENDED