मजदूरी कर सीखा संगीत, पिता करते हैं नाई का काम, वीडियो वायरल होने के बाद सोनू सूद ने बिहार के अमरजीत को दे डाला फिल्म में गाने का ऑफर

अमरजीत जयकर इन दिनों सोशल मीडिया सेंसेशन बने हुए हैं. अमरजीत कभी गांव के खेत खलिहानों में तो कभी घर के अंदर, कभी छोटे-छोटे बच्चों के साथ बिहारी अंदाज में गाना गाते हुए नजर आते हैं.

Bihar Singer Amarjeet Jaikar
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 23 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:33 PM IST
  • सोनू सूद ने अमरजीत को अपनी आने वाली फिल्म फतेह में गाने का ऑफर दिया है.
  • अमरजीत जयकर के पिता नाई का काम करते आ रहे हैं.

सोशल मीडिया पर कब किसकी किस्मत चमक जाए ये कोई नहीं जानता. वैसे तो दुनिया भर में टैलेंटेड लोगों की कमी नहीं है बस बात है नजरों में आने की. बिहार के समस्तीपुर जिले के रहने वाले अमरजीत जयकर इन दिनों लोगों की नजरों पर चढ़े हुए हैं. अमरजीत इतना बेहतरीन गाना गाते हैं कि उनके गाने से प्रभावित होकर सिंगर सोनू सूद ने उन्हें एक बड़ा ऑफर दे डाला है.

सोनू सूद ने अमरजीत को अपनी आने वाली फिल्म फतेह में गाने का ऑफर दिया है. अमरजीत की किस्मत चमक गई है. अमरजीत को मुंबई बुलाया गया है. सोनू के अलावा नीतू चंद्रा ने भी वीडियो शेयर कर अमरजीत के बारे में जानकारी ली है. कई यूजर्स तो बिहार सरकार से अमरजीत को आर्थिक सहायता देने करने की अपील भी कर रहे हैं.

कौन हैं अमरजीत जयकर
अमरजीत जयकर समस्तीपुर जिले पटोरी अनुमंडल के भहुआ गांव के रहने वाले हैं. उनकी उम्र 25 साल है. वो जीएमआरडी कॉलेज मोहनपुर में बीएससी पार्ट 2 के स्टूडेंट हैं. उन्होंने मजदूरी करके संगीत सीखा है. अमरजीत जयकर के पिता नाई का काम करते आ रहे हैं. उनके पिता रोहती ठाकुर पटोरी में सैलून चलाते है. अमरजीत अपने गानों को फिल्माकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं. वे सारेगामा रियलिटी शो के लिए ऑडिशन भी दे चुके हैं.

 

अमरजीत कभी गांव के खेत खलिहानों में तो कभी घर के अंदर, कभी छोटे-छोटे बच्चों के साथ बिहारी अंदाज में गाना गाते हुए नजर आते हैं. अमरजीत को बचपन से ही गाने का शौक है. अमरजीत इस शौक को पूरा करने में उनका परिवार भी उनके साथ है.

सोनू सूद ने कहा- टेलेंट की कद्र होनी चाहिए
बता दें, अमरजीत ने ब्रश करते हुए- दिल दे दिया है जान तुम्हें देंगे गाना गाया था. ये वीडियो इतना वायरल हुआ कि आज घर-घर में लोग उन्हें जानते हैं. खुद सोनू सूद ने भी अमरजीत की तारीफ करते हुए लिखा है- मुंबई में ऑटो-ट्यून लगाकर गाने वाले तो हजारों मिलेंगे, लेकिन अपनी असली आवाज से जो मन मोह ले, वही असली गायक होता है. भाई का नाम अमरजीत जयकर है और वे मूलतः बिहार के रहने वाले हैं. ऐसे टेलेंट की कद्र होनी चाहिए.

 

Read more!

RECOMMENDED