The Matchmaker: आसमान नहीं धरती पर जोड़ियां बना रही हैं प्रिया शाह... बिजनेस से लेकर बॉलीवुड फैमिलीज़ तक... 12000 शादियों में रही हैं मैचमेकर

भारत की मशहूर मैचमेकर डॉ. प्रिया शाह ने 12,000 से ज्यादा शादियां करवाकर मिसाल पेश की है.

Dr. Priya Shah (Photo: Website)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 09 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 1:39 PM IST

शादी भारतीय संस्कृति का अटूट हिस्सा है. हमारे देश में शादी का स्वरूप बदलता रहा है लेकिन एक प्रथा जो कायम है वह है बिचौलिए यानी मैच मेकर की. खासकर अरेन्ज्ड मैरिज में. आज भी ज्यादातर अरेन्ज्ड शादियों में रिश्ता कराने वाला कोई जानकार, रिश्तेदार या दोस्त-पड़ोसी ही होता है. हम सबके घरों में कोई न कोई ऐसा इंसान होगा जिसने एक-दो नहीं बल्कि कई शादियों में रिश्ता कराया होगा और इसी इंसान को कहते हैं मैचमेकर. और आज हम आपको बता रहे हैं भारत की हाई-प्रोफाइल मैचमेकर डॉ. प्रिया शाह के बारे में. 
 
भारत की मशहूर मैचमेकर डॉ. प्रिया शाह ने 12,000 से ज्यादा शादियां करवाकर मिसाल पेश की है. उनके क्लाइंट्स में बॉलीवुड की मशहूर हस्तियां, टॉप बिजनेसमैन और प्रफेशनल्स शामिल हैं. प्रिया पिछले 34 से ज्यादा सालों से यह काम कर रही हैं. डॉ. शाह की जर्नी 1991 में शुरू हुई जब उन्होंने स्पीड-डेटिंग मैट्रिमोनियल गेट-टुगेदर के कॉन्सेप्ट की शुरुआत की. इसमें भावी दूल्हा और दुल्हन अपने परिवारों के साथ एक शानदार सात सितारा होटल में मिलते थे. उनकी इस नई सोच ने अरेंज्ड लव मैरिज को फिर से परिभाषित किया, जिससे वह भारत और ग्लोबल लेवल पर सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली मैचमेकर बन गईं. 

मैरिज कंसल्टेंसी में की है PhD
प्रिया ने अमेरिका से मैरिज कंसल्टेंसी में एमए और पीएचडी की डिग्री की. इसके बाद, उन्होंने डॉक्टर, इंजीनियर, एमबीए, चार्टर्ड अकाउंटेंट, आर्किटेक्ट और बिजनेस से जुड़े लोगों से जुड़ना शुरू किया. प्रिया का मानना है कि विवाह स्वर्ग में तय होते हैं, लेकिन धरती पर तय कराने के लिए बहुत ज़िम्मेदारी निभानी होती है. उनकी एजेंसी, प्रिया शाह मैच मेकर, शादी से पहले कंसल्टेंसी, शादी के बाद गाइडेंस और कपल्स को स्टेबल रिलेशनशिप बनाने में मदद करती है. प्रिया अपने काम को सिर्फ मैचमेकिंग तक सीमित नहीं करती हैं बल्कि वह अपने लेवल पर उनकी मदद करती हैं. 

आज के ऑनलाइन डेटिंग के जमाने में, जहां लोग जरा-जरा सी बात पर रिश्ता तोड़ने लगते हैं वहीं डॉ. प्रिया की कोशिश रहती है कि वह मैचमेकिंग के समय दोनों तरफ की सोच, मूल्यों और संस्कारों को परखती हैं ताकि लोगों के रिश्ते लंबे चलें. प्रिया दहेज प्रथा की मुखर विरोधी रही हैं और मेटेरियलिस्टिक चीजों के बजाय आपसी सम्मान पर आधारित संबंधों के महत्व पर लगातार जोर देती हैं. 

बड़ी हस्तियों से मिली है सराहना 
डॉ. प्रिया के काम की भारत की कई बड़ी हस्तियां सराहना कर चुकी हैं. दिवंगत रतन टाटा ने उनके प्रयासों की सराहना करते हुए कहा था कि प्रिया शाह ने उनते होटल में लगभग 400 मैचमेकिंग प्रोग्राम आयोजित किए. उन्होंने मैचमेकिंग को एक भव्य कार्यक्रम बना दिया. उन्होंने कहा कि प्रिया बहुत आत्मविश्वासी महिला हैं और शांत स्वभाव की हैं." 

वहीं, अमिताभ बच्चन ने कहा कि उनके सबसे करीबी दोस्त और पड़ोसियों के यहां भी कई शादियों में प्रिया शाह ने मैचमेकिंग की है. उन्हें अपने इस काम के लिए भारत रत्न डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम उत्कृष्टता पुरस्कार (2018), टाइम्स ऑफ इंडिया द्वारा सबसे कम उम्र की सेलिब्रिटी मैचमेकर (2020), दुबई में सर्वश्रेष्ठ मैचमेकर पुरस्कार (2015), प्रियदर्शिनी इंदिरा गांधी पुरस्कार आदि मिल चुके हैं. 

पांच लाख रुपए से शुरू होती है सर्विस 
डॉ. प्रिया शाह हाई-प्रोफाइल क्लाइंट्स को सर्विस देती हैं. उनकी मेंबरशिप फीस 5 लाख रुपये से शुरू होकर शाही परिवारों के लिए करोड़ों रुपये तक पहुंचती है. वह अपने क्लाइंट्स की डिटेल्स कॉन्फिडेंशियल रखती हैं. उनकी एजेंसी बॉलीवुड हस्तियों, और बिजनेस फैमिलीज के बीच एक विश्वसनीय नाम है. आज भी डॉ. प्रिया शाह भारत की सबसे पॉपुलर मैचमेकर बनी हुई हैं. 

 

Read more!

RECOMMENDED