Miss Universe 2024: 18 की उम्र में शुरू किया पेजेंट्री का सफर, सिर्फ 21 में ही बन गईं मिस यूनिवर्स! जानिए कौन हैं डेनमार्क की Viktoria Kjaer Theilvig

विक्टोरिया का जन्म डेनमार्क के राजधानी क्षेत्र हेरलेव में हुआ था. उन्होंने 18 साल की उम्र में पेजेंट्री की दुनिया में कदम रखा. और पहली बार मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में अपने देश का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्होंने यह ताज अपने सिर सजाया है.

Denmark's Victoria Kjaer Theilvig crowned Miss Universe 2024.
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 17 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:18 PM IST

डेनमार्क की  विक्टोरिया केया थीलविग (Viktoria Kjaer Theilvig) 73वीं मिस यूनिवर्स बन गई हैं. अपने सिर यह ताज सजाने के लिए 21 साल की  विक्टोरिया ने 125 प्रतिभागियों को हराया. विक्टोरिया इससे पहले मिस डेनमार्क भी रह चुकी हैं. और उसी के बाद मिस यूनिवर्स पेजेंट में अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रही  थीं.

कौन हैं विक्टोरिया केया थीलविग?
डेनमार्क के राजधानी क्षेत्र के हेरलेव में 2003 में जन्मी विक्टोरिया कोपेनहेगन के शांत उपनगर में पली-बढ़ीं. उन्होंने लिंग्बी हैंडल्सजिम्नैजियम से व्यवसाय और विपणन में बैचलर्स की डिग्री हासिल की. वह एक पेशेवर डांसर भी हैं. पेजेंट्री में विक्टोरिया का सफर 2021 में शुरू हुआ जब उन्होंने पहली बार मिस डेनमार्क में प्रतिस्पर्धा की. वह 32 प्रतियोगियों के बीच तीसरे स्थान पर रही थीं. 

हालांकि इसके बावजूद उन्हें मिस ग्रैंड डेनमार्क नियुक्त किया गया. उन्होंने इंडोनेशिया में मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2022 में अपने देश डेनमार्क का प्रतिनिधित्व किया. और 67 युवतियों को पीछे छोड़कर महज 19 साल की उम्र में मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2022 जीता था. इसके बाद उन्हें मिस यूनिवर्स में डेनमार्क का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया था.

कैसे बनीं मिस यूनिवर्स?
प्रतियोगिता के आखिरी राउंड में दुनियाभर की 12 महिलाएं पहुंची थीं. प्रतियोगिता के प्रारंभिक चरण में विक्टोरिया ने लाल और सुनहरे गहनों से सजी कॉस्ट्यूम पहनी, जिसमें वह एक वाइकिंग योद्धा देवी का चित्रण कर रही थीं. फाइनल राउंड में पहुंचने पर उन्होंने एक चमकीला गुलाबी गाउन पहना, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा.

सेक्विन और एक स्ट्रैपलेस सिल्हूट के साथ डिज़ाइन किया गया उनका गाउन बॉडी-फिट था. इसके साथ ही उन्होंने गुलाबी रंग के दस्ताने भी पहने हुए थे. इसी पोशाक में उनके सिर पर मिस यूनिवर्स का ताज सजाया गया. विक्टोरिया की  जीत के बाद मिस यूनिवर्स के इंस्टाग्राम पेज ने इस खबर को कैप्शन के साथ साझा किया, "एक नए युग की शुरुआत! हमारी 73वीं मिस यूनिवर्स डेनमार्क को बधाई. आपका राज दुनिया भर की महिलाओं को प्रेरित और सशक्त बनाएगा."

विक्टोरिया मिस यूनिवर्स का ताज पहनने वाली पहली डेनिश महिला हैं. वह 2001 में मिस अर्थ जीतने वाली  कैथरीना स्वेन्सन के बाद चारों बड़ी पेजेंट प्रतियोगिताओं में से किसी एक को जीतने वाली दूसरी डेनिश महिला भी हैं. साथ ही वह फ्रांस की आइरिस मितेनेरे (2016) के बाद मिस यूनिवर्स जीतने वाली पहली यूरोपीय भी हैं.

प्रथम उपविजेता नाइजीरिया की चिडिम्मा एडेत्शिना हैं. तीसरे स्थान पर मेक्सिको की मारिया फर्नांडा बेल्ट्रान रहीं. प्रतियोगिता के शीर्ष पांच फाइनलिस्टों में थाईलैंड की ओपल सुचाता चुआंगश्री और वेनेजुएला की इलियाना मार्केज़ भी शामिल थीं. भारत की  रिया सिंघा टॉप 30 तक तो पहुंचीं लेकिन उनका सफर इसी राउंड में खत्म हो गया. 

Read more!

RECOMMENDED