धीरे-धीरे ही सही लेकिन आज से कुछ सालों बाद हम बड़े परदे पर सिनेमा के अभिनेता-अभिनेत्रियों के बच्चों को परफॉर्म करते देख रहे होंगे. ये स्टारकिड्स का दौर है. जहां अनन्या पांडे, जाहृवी कपूर बड़े परदे पर एंट्री कर चुके हैं वहीं कुछ स्टार्स का आना अभी भी बाकी है. एक तरफ जहां बहुत जल्द शाहरुख खान की बेटी सुहाना और अमिताभ के नाती अगस्त्य नंदा द आर्चीज से डेब्यू करने वाले हैं तो वहीं अब शशि कपूर के पोते जहान कपूर भी हंसल मेहता की 'फराज' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं. दरअसल, फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही हर तरफ जहान कपूर की दमदार एक्टिंग की तारीफ हो रही है.
एक्टर जहान कपूर ने इंस्टाग्राम पर ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, "फ़राज़ का किरदार निभाने के लिए बेहद खुश हूं. यह एक लड़के की अनकही कहानी है, जो मानवता और दोस्ती के साथ नफरत और आतंकवाद के खिलाफ खड़ा होता है." फराज में दिग्गज अभिनेता परेश रावल के बेटे आदित्य रावल भी नजर आ रहे हैं. निर्माताओं ने बीते दिन फिल्म फराज का दमदार ट्रेलर रिलीज़ किया है. यह ढाका कैफे में 2016 को हुए आतंकवादी हमले पर आधारित कहानी है, जो 3 फरवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
कौन है जहान कपूर?
जहान शशि कपूर के बेटे कुणाल कपूर और मां शीना कपूर के बेटे हैं.जहान की इस फिल्म के ट्रेलर को लोगों ने काफी पसंद किया है, जिसमें ढाका में आतंकवादी हमले की कहानी है.बता दें कि शशि कपूर ने साल 1958 में विदेशी एक्ट्रेस जेनिफर केंडल से शादी रचाई थी. इस शादी से उन्हें तीन बच्चे कुणाल, करण और संजना हुए. इस हिसाब से जहान रणबीर कपूर, करिश्मा, करीना, आदर जैन, अरमान जैन के कजिन भाई लगते हैं. जहान की यह फिल्म 3 फरवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इस फिल्म से परेश रावल के बेटे आदित्य रावल ने भी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री मार रहे हैं. जहान की इस फिल्म के ट्रेलर में लोगों ने काफी पसंद किया है. इस फिल्म में ढाका में आतंकवादी हमले की कहानी बताई गई है.
जहान कपूर पिछले काफी समय से थियेटर कर रहे हैं. उन्होंने मकरंद देशपांडे के नाटक पिताजी प्लीज से पृथ्वी थियेटर में डेब्यू किया था. उन्होंने अपनी फैमली के पृथ्वी थियेटर में कई सारी परफॉरमेंस दी हैं. जहान कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और वो अपनी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. अब देखना होगा कि बाकि कपूर फैमली की तरह क्या जहान भी दर्शकों का दिल जीत पाने में सफल होंगे या नहीं.