2014 में आई फिल्म हीरोपंती से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले टाइगर आज 2 मार्च को अपना जन्मदिन मना रहे हैं. उनका जन्म 2 मार्च 1990 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था. उन्हें ऐक्टिंग के साथ-साथ ऐक्शन सीन्स, डांसिंग स्किल और फिटनेस के लिए भी जाना जाता है. ये बात बहुत कम लोग जानते हैं पर जब टाइगर का जन्म हुआ था, उस वक्त उनके पिता जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) और मां आयशा श्रॉफ ने उनका नाम 'जय हेमंत श्रॉफ' (Jai Hemant Shroff) रखा था.
कुछ ऐसे मिला टाइगर नाम
दरअसल टाइगर को अपना नाम मिलने का किस्सा उनके बचपन से जुड़ा हुआ है. बचपन से ही पिता को देखकर शूटिंग और डांस बहुत पसंद किया था. वे बहुत ही उत्साही और फिट रहते थे, उनकी फिटनेस को देखते हुए उनके पिता जैकी श्रॉफ उन्हें बचपन से टाइगर कहकर पुकारते थे. धीरे-धीरे जय हेमंत श्रॉफ की जगह लोग उन्हें टाइगर श्रॉफ बुलाने लगे. उसके बाद जब लेकिन निर्देशक साबिर खान ने उन्हें साइन किया तो इसी नाम से लॉन्च किया गया. ये उनके करियर के लिए एक बड़ा टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ.
इसके अलावा उनका ये नाम पड़ने की एक और वजह भी बताई जाती है. दरअसल जब टाइगर छोटे थे, तब से वो काफी शरारती थे. बचपन से ही उन्हें काटने की आदत थी, उनकी इस आदत की वजह से जैकी श्रॉफ उन्हें टाइगर बुलाने लगे थे, और ऐसे उनका नाम टाइगर पड़ा गया. यहां तक की एक बार टाइगर ने अपने टीचर को भी काट लिया था.
एक्टिंग कभी नहीं थी टाइगर की पहली पसंद
अपनी एक्टिंग और डांस मूव से सभी को इंप्रेस करने वाले टाइगर को कभी भी एक्टिंग से लगाव नहीं था. बल्कि उन्हें बचपन से मार्शल आर्ट में इंट्रेस्ट रहा है, और वो एक ट्रेंड मार्शल आर्टिस्ट बनना चाहते थे. टाइगर ने शुरुआत में एक्टिंग के बारे में कभी नहीं सोचा था. यहां तक की टाइगर मार्शल आर्ट्स में काफी स्किल्ड भी है. उनके पास मार्शल आर्ट, जिम्नास्टिक और डांस में प्रोफेशनली ट्रेंड हैं. उनकी पहली फिल्म "हीरोपंती" में उनके सभी स्टंट उन्होंने खुद किए थे और वो भी बिना रस्सी के.
इन फिल्मों में काम कर चुके हैं टाइगर
फिल्म 'हीरोपंती' (Heropanti) से डेब्यू करने के बाद, टाइगर श्रॉफ फिल्म 'बागी' (Baaghi), 'बागी 2' (Baaghi 2) 'वॉर' (War), 'ए फ्लाईंग जट' (A Flying Jatt) , 'स्टूडेंट ऑफ दी ईयर 2' (Student Of The Year 2) में नजर आ चुके है. इसके अलावा एक्टर जल्द ही फिल्म 'गणपत' (Ganpat) में नजर आने वाले हैं. फिल्म का फर्स्ट लुक हाल ही में ही रिलीज किया गया था.