एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी आने वाली फिल्म 'हड्डी' में एक ट्रांसजेंडर के अपने लुक से सभी को चौंका दिया. फिल्म से जब उनका पहला लुक वायरल हुआ तो उनके लुक के बारे काफी चर्चा हुई और तस्वीर काफी तेजी से वायरल होने लगी. जी स्टूडियोज की इस क्राइम थ्रिलर में नवाजुद्दीन ट्रांसजेंडर महिला का रोल निभा रहे थे. अब उनके इस लुक को लेकर धीरे-धीरे काफी सारे खुलासे हुए हैं, आइए जानते हैं उनके बारे में.
फिल्म की टीम को उनका लुक तैयार करने में करीब 6 महीने का समय लगा. फिल्म प्रोड्यूसर राधिका नंदा ने बताया कि फिल्म में नवाज़ुद्दीन का लुक परफ़ेक्ट बनाने में लंबा समय लगा. नवाज को साड़ी पहनाने में 30 मिनट और पूरे लुक में आने में 3 घंटे का समय लगता था. नवाज एक बार साड़ी पहनते थे और फिर उसी लुक में घंटों शूट किया करते थे. राधिका ने कहा कि उन्होंने प्रोस्थेटिक्स का इस्तेमाल भी किया लेकिन कोशिश की कि लुक ज्यादा से ज्यादा नेचुरल लगे.'
खुद नहीं हुआ यकीन
इस फिल्म को बॉलीवुड में Queer समुदाय का प्रतिनिधित्व करने वाली एक ऐतिहासिक फिल्म माना जा रहा है. 'हड्डी' में मुख्य भूमिका निभाने के लिए नवाज़ुद्दीन की ईमानदारी, अनुशासन और समर्पण की प्रशंसा करते हुए, निर्माता राधिका ने कहा, "हमने पूरी शूटिंग के दौरान लगभग 80 साड़ियों का इस्तेमाल किया. नवाज़ुद्दीन पहली बार खुद को आईने में देखकर यकीन नहीं कर पाए कि सामने खड़ा इंसान कौन है क्योंकि उन्होंने खुद को पहले ऐसे नहीं देखा था. इससे उन्हें अपने किरदार को करीब से महसूस करने में मदद मिली." राधिका ने बताया, 'वो समझते थे कि एक औरत होना कितना मुश्किल है. रोज़ उठो, उन कपड़ों में और घर के काम करो.'
कई दिनों तक ट्रांसजेंडर्स के साथ रहे
अपने एक्सपीरियंस पर बात करते हुए नवाजुद्दीन ने बताया कि एक ट्रांसजेंडर को करीब से समझने के लिए वो कई दिनों तक ट्रांसजेंडर्स के साथ रहे. एक इंटरव्यू में नवाजुद्दीन ने बताया कि ट्रांसजेंडर्स का नज़रिया बहुत अलग और दिलचस्प है. उनके साथ रहकर उन्होंने काफी कुछ सीखा. उन्होंने कहा, 'मैं नहीं चाहता कि ये कैरेक्टर सिर्फ़ एक कैरिकेचर की तरह दिखे. मैं ये किरदार सिर्फ निभाना नहीं चाहता अपनी नसों में मसहूस करना चाहता हूं. इसलिए मैं उनके साथ रुका.' संजय साहा भी फ़िल्म के प्रोड्यूसर हैं. फ़िल्म को अक्षत अजय शर्मा ने डायरेक्ट किया है. कहानी अक्षत और अदम्य भल्ला ने लिखी है. खबरों की मानें तो फिल्म इसी साल 2023 में रिलीज होगी.