हर साल 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस (World No Tobacco Day) मनाया जाता है, ताकि लोगों को तंबाकू से होने वाले नुकसान के प्रति आगाह किया जा सके. दुनिया में हर साल तंबाकू से 80 लाख लोगों की मौत होती है. तंबाकू की खपत दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. यूएन का एजेंडा साल 2030 तक तंबाकू से मौतों के आंकड़े को एक तिहाई कम करना है. हर साल एक थीम के साथ वर्ल्ड टोबैको डे मनाया जाता है. इस साल वर्ल्ड टोबैको डे की थीम 'पर्यावरण की रक्षा करें' है. WHO के मुताबिक पर्यावरण पर तंबाकू उद्योग का हानिकारक प्रभाव बहुत बड़ा है. हर साल WHO तंबाकू रोकने के लिए काम करने वाले लोगों, सरकारों और संगठनों को सम्मानित करता है. इस बार WHO ने झारखंड को वर्ल्ड टोबैको डे पुरस्कार के लिए चुना है.
तंबाकू से सेवन से फेफड़े का कैंसर होता है. फेफड़ों के कैंसर से पीड़ित का करीब 80 फीसदी लोगों का इतिहास स्मोकिंग का रहता है. स्मोकिंग की वजह से कई सेलिब्रिटिज को कैंसर की बीमारी जकड़ चुकी है. कई बॉलीवुड कलाकार चेन स्मोकर हैं. जबकि कई सितारों ने एक झटके में स्मोकिंग को अलविदा कह दिया. हम उन बड़े सितारों के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने स्मोकिंग छोड़कर बॉलीवुड और अपने फैंस के सामने एक नजीर पेश की है.
शाहिद कपूर-
एक्टर शाहिद कपूर ने स्मोकिंग करते थे. लेकिन उनकी पत्नी मीरा राजपूत ने सख्त हिदायत दी कि ये आदत छोड़ दें. इसके बाद शाहिद कपूर ने कुछ महीनों में स्मोकिंग पूरी तरह से छोड़ दिया.
अर्जुन कपूर-
अर्जुन कपूर भी स्मोकिंग के शौकीन थे. लेकिन खुद को फिट रखने के लिए उन्होंने इस आदत पर कंट्रोल किया. धीरे-धीरे उन्होंने स्मोकिंग छोड़ दी.
जॉन अब्राहम-
एक्टर जॉन अब्राहम पहले बहुत सिगरेट पीते थे. एक बार जब उनकी तबीयत खराब तबीयत खराब हुई तो उन्होंने एक्स-रे कराया. रिपोर्ट से पता चला कि उनके लंग्स काले पड़ गए हैं. इसके बाद जॉन अब्राहम ने कभी सिगरेट नहीं पी.
रणबीर कपूर-
रणबीर कपूर के बारे में कहा जाता है कि बहुत कम उम्र में ही वो सिगरेट पीना शुरू कर दिया था. चाहकर भी वो इसे छोड़ नहीं पा रहे थे. लेकिन जब वो फिल्म बर्फी की शूटिंग कर रहे थे, इसी दौरान डायरेक्टर अनुराग बसु की कोशिश से उन्होंने स्मोकिंग छोड़ दी.
कोंकणा सेन शर्मा-
एक दौर में कोंकणा सेन शर्मा एक चेन स्मोकर थीं. लेकिन जब वो प्रेग्नेंट हुईं तो उन्होंने स्मोकिंग बंद कर दी. एक बार कोंकणा शर्मा ने कहा था कि मां बनने के बाद उनकी स्मोकिंग पूरी तरह से छूट गई.
ऋतिक रोशन-
जब ऋतिक रोशन नौजवान थे, तो उनको स्मोकिंग की आदत थी. कई बार उन्होंने स्मोकिंग छोड़ने की कोशिश की, लेकिन उसमें सफलता नहीं मिली. एक इंटरव्यू में ऋतिक रोशन ने बताया था कि उन्होंने निकोटीन पैच और दूसरे तरीके भी इस्तेमाल किए. लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. लेकिन इसी कोशिश के दौरान उनको एक किताब 'ईजी वे टू स्टॉप स्मोकिंग' मिली. इस किताब से प्रेरित होकर उन्होंने स्मोकिंग छोड़ दी. इतना ही नहीं, उन्होंने अर्जुन रामपाल और उनकी पत्नी मेहर को भी स्मोकिंग छुड़वाने में मदद की.
सैफ अली खान-
सैफ अली खान भी खूब सिगरेट पीते थे. जिसका उनके सेहत पर बहुत बुरा असर पड़ा. साल 2017 में उनको हार्ट अटैक तक आ गया. इसके बाद सैफ ने कभी सिगरेट को हाथ नहीं लगाया.
सलमान खान-
बॉलीवुड में दबंग नाम से मशहूर सलमान खान एक दौर में चेन स्मोकर हुआ करते थे. लेकिन एक नर्व की बीमारी ने उनकी जिंदगी बदल दी थी. इसके बाद उन्होंने सिगरेट पीने की आदत छोड़ने का फैसला किया.
विवेक ओबरॉय-
विवेक ओबरॉय स्मोकिंग के शौकीन थे. लेकिन एक बार उन्होंने एक कैंसर अस्पताल का दौरा किया तो उनको लगा कि स्मोकिंग करना ठीक नहीं है. इसके बाद उन्होंने स्मोकिंग छोड़ दी.
नान पाटेकर-
एक्टर नाना पाटेकर चेन स्मोकर हुआ करते थे. एक दिन उनकी बहन ने स्मोकिंग करने से रोका. इसके बाद से नाना पाटेकर ने कभी सिगरेट को हाथ नहीं लगाया.
अजय देवगन-
अजय देवगन सिगरेट पीने की लत के शिकार थे. वो दिन में कई सिगेरट पीते थे. लेकिन जब काजोल के पिता को हार्ट अटैक से निधन हुआ. इसके बाद अजय ने स्मोकिंग छोड़ दी.
विशाल ददलानी-
बॉलीवुड के फेमस म्यूजिक कंपोजर विशाल ददलानी एक दौर में चेन स्मोकर थे. एक दिन में 40 सिगरेट पी जाते थे. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर कहा कि सिगरेट पीने की वजह से उनकी आवाज पर असर होने लगा था. इसके बाद उन्होंने स्मोकिंग छोड़ दी. उसके बाद उनकी आवाज बेहतर हो गई.
मनीषा कोइराला-
एक्ट्रेस मनीषा कोइराला भी चेन स्मोकर हुआ करती थी. लेकिन यूट्रस कैंसर का शिकार होने के बाद उन्होंने खुद को इस लत से दूर किया.
ये भी पढ़ें: