Year Ender 2021: इस साल की वो फिल्में जिसने बॉक्स ऑफिस पर किया धमाल, पढ़िये किसने कितनी कमाई की और किसने किसको पछाड़ा

Year-Ender 2021: खट्टे-मीठे यादों के साथ हम इस साल को अलविदा कहने को तैयार हैं. देखा जाए तो 2021 फिल्म इंडस्ट्री के लिए भी काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा. कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया तो वहीं कई बड़ी फिल्में बुरी तरह से पिट गई.

Yearender 2021 सूर्यवंशी इस साल की सबसे हिट फिल्म रही
आशुतोष रंजन
  • मुंबई,
  • 27 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:01 AM IST
  • साल 2021 की 10 बड़ी फिल्में
  • सूर्यवंशी ने किया अच्छा कलेक्शन
  • स्पाइडर मैन-नो वे होम ने की धमाकेदार ओपनिंग

साल 2021 अब अपने अंतिम पड़ाव पर है. हम सब नए साल का स्वागत करने के लिए तैयार हैं. पीछे मुड़कर देखेंगे तो यह पता चलेगा कि 2021 में जहां बहुत कुछ खोया वहीं बहुत कुछ पाया भी है. खट्टे-मीठे यादों के साथ हम इस साल को अलविदा कहने को तैयार हैं. देखा जाए तो 2021 फिल्म इंडस्ट्री के लिए भी काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा. कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया तो वहीं कई बड़ी फिल्में बुरी तरह से पिट गई. आइये जानते हैं कि 2021 में वो कौन सी फिल्में रही जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग दी.

ये रही साल 2021 की 10 बड़ी फिल्में-

  • सूर्यवंशी

यह फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी. लॉकडाउन की वजह से यह फिल्म डेढ़ साल से अटकी पड़ी थी. रिलीज होते ही इस फिल्म में धमाका कर दिया. अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ स्टारर इस फिल्म ने 26.29 करोड़ की ओपनिंग दी. ये फिल्म अब तक 195 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है और ये फिल्म इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी है.

  • स्पाइडर मैन-नो वे होम

इस फिल्म ने 32.67 करोड़ की धमाकेदार ओपनिंग दी. इस फिल्म को देश के 3264 स्क्रीन पर रिलीज किया गया. ये फिल्म चारा भाषाओं में 2डी और 3डी दोनों फॉर्मेंट में रिलीज किया गया.

  • गॉडजिला वर्सेस कॉन्ग

24 मार्च को भारत में रिलीज इस हॉलीवुड फिल्म ने 6.40 करोड़ की ओपनिंग दी थी. जबकि फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 47 करोड़ के लगभग रहा.

  • इटर्नल्स

हॉलीवुड फिल्म इटर्नल्स ने 7.35 करोड़ की अच्छी ओपनिंग दी थी. ये फिल्म अब तक 21.65 करोड़ की कमाई कर चुकी है.

  • चंडीगढ़ करे आशिकी

इस फिल्म में आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर लीड रोड में थे. फिल्म ने 3.75 करोड़ की अच्छी ओपनिंग दी लेकिन इसका कलेक्शन धीमा रहा. अब तक ये फिल्म 19 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है.

  • अंतिम-द फाइनल ट्रूथ

सलमान खान और आयुष शर्मा इस फिल्म में लीड रोड में थे. इसने 5 करोड़ की ओपनिंग दी थी और यह फिल्म अब तक 38 करोड़ की कमाई कर चुकी है.

  • तड़प

अहान शेट्टी ने इस फिल्म के जरिये डेब्यू किया. तड़प ने बॉक्स ऑफिस पर 4.05 करोड़ की ओपनिंग दी थी. फिल्म में अहान के साथ तारा सुतारिया दिखीं. फिल्म ने अब तक 24.8 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.

  • वेनम

ये फिल्म 14 अक्टूबर को रिलीज हुई थी. इस हॉलीवुड फिल्म ने 3.71 करोड़ की ओपनिंग दी थी. फिल्म ने भारत में 18 करोड़ का कलेक्शन किया है.

  • सत्यमेव जयते 2

जॉन अब्राहम स्टाटट इस फिल्म 3.6 करोड़ की ओपनिंग दी थी. मिलाप झावेरी के निर्देशन में बनी ये फिल्म ने 10.5 करोड़ की कमाई की.

  • रूही

ये फिल्म 11 मार्च को रिलीज हुई थी. इसमें जान्हवी कपूर, राजकुमार राव और वरुण शर्मा लीड रोल में थे. फिल्म ने 3.06 करोड़ की ओपनिंग दी जबकि इसका टोटल कलेक्शन 25.87 करोड़ रहा.

Read more!

RECOMMENDED