एक्टर आमिर खान जल्द एक नए प्रोजेक्ट के साथ रुपहले पर्दे पर वापसी कर सकते हैं. आमिर के मशहूर वकील उज्ज्वल निकम की बायोपिक बनाने की खबरे हैं. ये प्रोजेक्ट वो प्रोड्यूसर दिनेश विजान के साथ मिलकर कर रहे हैं. अभी ये साफ़ नहीं है कि इस फिल्म में आमिर काम करेंगे या फिर वो फिल्म प्रोड्यूस करेंगे.
Actor Aamir Khan may soon return to the silver screen with a new project. There are reports of making a biopic of Aamir's famous lawyer Ujjwal Nikam. He is doing this project together with producer Dinesh Vijan. It is not yet clear whether Aamir will act in this film or he will produce the film.