आमिर खान और डायरेक्टर राजकुमार संतोषी एक्शन पावर पैक और ड्रामा से भरपूर एक फिल्म ला रहे हैं. हाल ही में आमिर खान प्रोडक्शंस के ऑफिशियल X अकाउंट से फिल्म 'लाहौर 1947' की घोषणा की गई. लेकिन अब इस खबर की खासियत ये है कि इस अपकमिंग फिल्म के जरिए राजकुमार संतोषी, आमिर खान, सनी देओल को साथ-साथ पहली बार स्क्रीन भी शेयर करवाते दिखेंगे. सीधे शब्दों में कहें, तो खबरें हैं कि आमिर और सनी की 'लाहौर 1947' में एक साथ धमाल मचाने की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.
Aamir Khan and director Rajkumar Santoshi are bringing a film full of action power pack and drama. Recently the film 'Lahore 1947' was announced from the official X account of Aamir Khan Productions. But now the specialty of this news is that through this upcoming film, Rajkumar Santoshi, Aamir Khan, Sunny Deol will be seen sharing the screen together for the first time.