बॉलीवुड और क्रिकेट का नाता कोई नया नहीं है अबतक बॉलीवुड में क्रिेकेट के रोमांच को दिखाती कई फिल्में बन चुकी हैं लेकिन आर बाल्की की अब जो फिल्म 'घूमर' आ रही है. वो अबतक आईं फिल्मों से वाकई अलग है. इस फिल्म को लेकर दीवानगी का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि क्रिकेट जगत के कई दिग्गज क्रिकेटर्स ने 'घूमर' के ट्रेलर की तारीफ की है.'घूमर' ने देश औऱ दुनिया के कई क्रिकेटरों को हैरान कर दिया है.
The relationship between Bollywood and cricket is not new, so far many films have been made in Bollywood showing the thrill of cricket, but now R Balki's film 'Ghoomar' is coming.