विक्की कौशल की अपकमिंग फिल्म 'बैड न्यूज' का पहला गाना 'तौबा तौबा' रिलीज हो गया. फिल्म में ये गाना अभिनेता विक्की कौशल और एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी पर फिल्माया गया है. इसमें दोनों की अच्छी केमिस्ट्री नजर आ रही है. इस पार्टी सॉन्ग को लिखा और गाया है करण औजला ने...वो भी इस गाने के वीडियो में दिखाई दे रहे हैं. इस गाने की कोरियोग्राफी बॉस्को-सीजर ने की है. फिल्म 'बैड न्यूज' 19 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
In This Video, The first song 'Tauba Tauba' of Vicky Kaushal's upcoming film 'Bad News' has been released. This song is filmed on actor Vicky Kaushal and actress Tripti Dimri in the film. Both of them have a good chemistry in it. This party song is written and sung by Karan Aujla...he is also seen in the video of this song. The choreography of this song is done by Bosco-Caesar. The film 'Bad News' will be released in theaters on July 19.