स्टार प्लस के जाने-माने सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में खुशियों का मौसम आ गया है. विराट के साथी उसे कंधे पर बिठाकर त्योहार के बीच ले आए हैं. लेकिन इस खुशी के माहौल में ट्विस्ट तब आता है जब पाखी विराट को रंग लगाने जाती है, तो सई उसका हाथ पकड़कर उसको रोक लेती है. देखिए खास झलक.