जयपुर में आईफा अवॉर्ड्स 2025 की तैयारियां पूरे जोर-शोर से चल रही हैं. जयपुर 8 और 9 मार्च को बॉलीवुड के सबसे बड़े सितारों की मेजबानी करने जा रहा है.. खास बात ये है कि इस बार आईफा अपने 25 सालों के गौरवशाली सफर का जश्न मनाने जा रहा है. 9 मार्च की रात को आईफा अवॉर्ड्स का आयोजन किया जाएगा. ये शाम भारतीय सिनेमा की उत्कृष्टता को समर्पित होगी, जिसमें बॉलीवुड के नामचीन सितारे शिरकत करेंगे. राजस्थान सरकार और आयोजकों ने मिलकर इस कार्यक्रम को भव्य बनाने की पूरी तैयारी कर ली है.